राज्य
Medical education secretary received SMS, water was found filled at many places, said- If water…

एसएमएस अस्पताल मे बुधवार को तेज बारिश ने जेडीए और नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम को पोल खोल दी। जेएलएन मार्ग से लेकर टोंक रोड तक पानी की चादर ने एसएमएस अस्पताल की चारदीवारी को पूरी तरह लबालब कर दिया। अस्पताल परिसर में बांगड़, चरक भवन और धन्वन्तरि भवन के प
.
मेडिकल शिक्षा सचिव के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। मेडिकल शिक्षा सचिव ने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें कई जगहों पर पानी भरा हुआ मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार जलभराव की स्थिति मिली, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था को सुधारने, ड्रेनेज की सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जेएलएन मार्ग से बहता पानी टोंक रोड तक पहुंचा, जहां ड्रेनेज पूरी तरह से चौक था। इससे अस्पताल की चारदीवारी के बाहर भवनों के पास पानी भर गया।