राज्य

Financial inclusion camps were organized in 9 panchayats and 1490 eligible beneficiaries were…

सरकार की ओर से जिला अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जन सुरक्षा सैचुरेशन एवं वित्तीय समावेशन शिविर बुधवार को जिले की 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित ​किए गए। पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 4 कैंप का आयोजन किया गया

.

उन्होंने बताया कि जिले में 09 पंचायतों में पंजाब नैशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, राजस्थान ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें 1490 पात्र लाभार्थियों का नामांकन किया गया। ये शिविर पीएनबी शाखा बछामदी ने ग्राम पंचायत इकरन, चिकसाना ने ग्राम पंचायत ऊंदरा, जघीना ने ग्राम पंचायत धौरमुई, पीएनबी बरौलीछार ने ग्राम पंचायत बरौलीछार में, सेंट्रल बैंक सेवर ने ग्राम पंचायत रामपुरा, राजस्थान ग्रामीण बैंक सेवर ने ग्राम पंचायत मलाह, भारतीय स्टेट बैंक शाखा वैर ने ग्राम पंचायत जीवद, राजस्थान ग्रामीण बैंक वैर ने ग्राम पंचायत लखनपुर, यूनियन बैंक नौगाया ने ग्राम पंचायत जघीना में लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button