राज्य

Artists from Jaipur decorated many live tableaus in Jaljhulani fair, people gathered in the…

.

सराय सड़क मार्ग स्थित सुभाष चौक मे जल झूलनी एकादशी के अवसर पर लगे मेले का रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

मेला कमेटी अध्यक्ष नन्दलाल स्वामी, महेश काछवाल व बजरंग लाल मीणा सहित अन्य मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को गोपाल जी मंदिर पुजारी रामवतार बडाडरा के संरक्षण मे मेला लगा। मेले में श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी महाराज के दर्शन कर ठाकुर जी को कुर्ता-टोपी, खोपरा पतासा, मिठाई भेंट दी। नारायण मेमोरियल ट्रस्ट कि ओर से श्रद्धालुओं प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

बाबा अघोरी आर्ट ग्रुप जयपुर के कलाकारों द्वारा भगवान की विभिन्न संजीवन झांकिया सजाई गई। गोपाल पारीक व अनिल योगी ने बताया कि रात्रि कार्यक्रम में शिव परिवार, राम दरबार, श्रीकृष्ण-सुदामा, शेरोवाली माता सहित अन्य झांकियां दिखाई गई। स्थानीय कलाकार शानु सिंह के द्वारा भी कलाकारी दिखाई गई। समाजसेवी विक्रम सिंह शेखावत व पुनित स्वामी ने बताया कि झलझूलनी एकादशी का यह प्राचीन मेला था जो बीच मे बंद हो गया पिछले साल से इसे दुबारा से शुरू किया गया है। ओमप्रकाश पटेल, बीरबलदास स्वामी, गोसेवा समिति उपाध्यक्ष पांचुराम जांगिड़, सुरेश चोटिया, मूलसिंह, राशन डीलर मानसिंह बड़सरा, जिपस.लीलाधर डिंडवाल, महेश काछवाल, विमलेश चोटिया, हंसराज कुमावत मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button