बिजनेस

Business Brief 5 September | भारत में स्टारलिंक के हाई स्पीड इंटरनेट का ट्रायल जल्द: GST 2.O से…

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी कंपनी स्टारलिंक को भारत में हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट का ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सैटेलाइट को ट्रायल के लिए प्रोविजनल स्पेक्ट्रम दिया है।

वहीं, अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया।

इधर, मशहूर फैशन ब्रांड अरमानी के फाउंडर और फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन हो गया, वे 91 साल के थे। अरमानी को इटैलियन स्टाइल को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. रोटी, पराठा, दूध, हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस टैक्स फ्री: GST के अब केवल दो स्लैब 5% और 18%; 22 सितंबर से लागू होंगे बदलाव

अब GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी।

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट ट्रायल शुरू करेगी स्टारलिंक: दावा- इलॉन मस्क की कंपनी को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से मंजूरी मिली; 10 जगहों पर बेस स्टेशन बनाएगी

इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट का ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सैटेलाइट को ट्रायल के लिए प्रोविजनल स्पेक्ट्रम दिया है। ये स्पेक्ट्रम कंपनी को 6 महीने के लिए ट्रायल चलाने की इजाजत देता है।

कंपनी अब भारत में 10 जगहों पर बेस स्टेशन बनाएगी, जिसमें मुंबई मुख्य केंद्र होगा। इसके अलावा स्टारलिंक ने इक्विपमेंट इंपोर्ट करने के लिए लाइसेंस भी मांगा है, जिसमें लैंडिंग स्टेशन हार्डवेयर भी शामिल है।

यह हार्डवेयर सैटेलाइट सिग्नल को जमीन के नेटवर्क से जोड़ेगा। ट्रायल के दौरान सिक्योरिटी और टेक्निकल स्टैंडर्ड्स की जांच होगी, इसके बाद स्टारलिंक हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट ऑफिशियली लॉन्च कर सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. फैशन ब्रांड अरमानी के फाउंडर का निधन: इटैलियन स्टाइल को दुनियाभर में पहचान दिलाई; जियोर्जियो अरमानी कंपनी के अकेले मालिक रहे, आज ₹1 लाख करोड़ वैल्यू

मशहूर फैशन ब्रांड अरमानी के फाउंडर और फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन हो गया है, वे 91 साल के थे। अरमानी का जन्म 11 जुलाई 1934 को इटली के पियासेंजा शहर में हुआ था। कंपनी ने आज 4 सितंबर को उनके निधन की जानकारी दी।

जियोर्जियो 1975 में अपने बिजनेस पार्टनर सर्जियो गैलियोटी के साथ अरमानी की शुरुआत की थी। अरमानी अपनी कंपनी के CEO और इकलौते निवेशक भी थे। यानी कंपनी की हर फैसले और डायरेक्शन पर उनके अकेले का कंट्रोल था।

अरमानी को इटैलियन स्टाइल को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए जाना जाता है। फोर्ब्स के मुताबिक, 2025 में जियोर्जियो अरमानी की नेटवर्थ 12.1 बिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ रुपए) है। उनकी ये दौलत उनकी खुद की बनाई कंपनी जियोर्जियो अरमानी SpA से आई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. स्टेडियम में IPL देखना महंगा हुआ: सरकार ने लग्जरी मानकर 40% टैक्स लगाया, बाकी मैच 18% की कैटेगरी में; GST बदलाव से क्या सस्ता, क्या महंगा

अब क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, क्योंकि सरकार ने जीएसटी की दर 28% से बढ़ाकर 40% कर दी है। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी।

नई टैक्स व्यवस्था ने आईपीएल देखना एक लग्जरी एक्टिविटी माना है और इसे तंबाकू उत्पादों और कसीनो जैसी सर्विसेज की ही कैटेगरी में रखा है। हालांकि, आम क्रिकेट मैचों पर अभी भी 18% जीएसटी ही लागू रहेगा। यानी ये बदलाव सिर्फ प्रीमियम स्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए है।

दूसरी ओर, 100 रुपए तक की सिनेमा टिकटों पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% था। लेकिन 100 रुपए से ज्यादा की टिकटों पहले की तरह 18% जीएसटी लगेगा। वहीं, होटल बुकिंग, सौंदर्य और सेहत से जुड़ी सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर 5% कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. बीड़ी पर GST 18%, सिगरेट पर 40% क्यों: देश में बीड़ी कारोबार से 70 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार, पहले दोनों पर 28% लग रहा था

कल 3 सितंबर से GST में बदलाव के ऐलान के बाद सिगरेट और गुटखा जैसे तंबाकू प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने वाले हैं, जबकि, बीड़ी के दाम में थोड़ी सी कमी आएगी। बीड़ी पर जीएसटी पहले 28% था जिसे घटाकर 18% कर दिया गया है। बीड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेंदू पत्तों पर GST 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।

सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट्स, जिन पर अभी 28% GST है, अब 40% टैक्स के साथ और महंगे हो जाएंगे। देश में बीड़ी बनाने के कारोबार से 70 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं, इनमें से ज्यादातर लोगों की रोजी-रोटी पूरी तरह से इसी पर निर्भर है। संभव है, बीड़ी पर GST कम करने का मकसद देसी बीड़ी इंडस्ट्री को बचाना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button