Villagers submitted a memorandum to the collector regarding the deputation of the doctor, the…

हाल ही में चिकित्सा विभाग के निदेशक के निर्देश पर चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने एवं रिक्त पदों पर डॉक्टरों को नियुक्त करने के उद्देश्य से मासलपुर के काछीपुरा से डॉक्टर का डेपुटेशन कटकड़ स्वास्थ्य केन्द्र पर किए जाने को लेकर बुधवार को सीलोती और काछीप
.
सतवीर चंदीला, सरपंच कलावती, रामलाल, कप्तान सिंह, महाराज सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सीलोती में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काछीपुरा पर कई वर्षों से चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा था, जिस रिक्त पद पर हाल ही में डॉ. सचिन प्रकाश मनिक को विभाग द्वारा नियुक्त किया। जिससे सभी ग्रामीणों ने खुशी है। लेकिन गत दिनों डॉ. मनिक का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटकड़ का कार्यभार सौपने के आदेश हुए थे। जो कि क्षेत्रवासियों के लिए बेहद दुखद समाचार है। इस बारे में सीएमएचओ को पूर्व में अवगत कराया गया लेकिन आदेश निरस्त नहीं किए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से डेपुटेशन के किए गए आदेशों को निरस्त करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तत्काल आदेशों को निरस्त करवा दिया।