राज्य

Programs were held in various schools of the district on the occasion of Teachers’ Day,…

जिले भर के विद्यालयों में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इंदिरा कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद बाल निकेतन उमावि में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का माल्यार्पण, कुमकुम तिलक व उपहार भेंट

.

करणी बाल मंदिर उमावि में गुरुवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक बाबूदान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया व उनका मुंह मीठा करवाया। विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा शिक्षक दिवस पर अपने विचार भी व्यक्त किए गए। इसी प्रकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर गोपालदान व नरेश कुमार ने भी सभी शिक्षकों का माल्यार्पण किया। इस अवसर प्रधानाचार्य बृजमोहन आचार्य, रितेश श्रीमाली, आत्मदर्शनी साहू, प्रियता व्यास व अमृतलाल सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

बाल विकास मंडल द्वारा संचालित गांधी बाल मंदिर उमावि में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए शिक्षण कार्य करवाया। प्रभारी विजय शर्मा, योगिता जोशी व मोनाली शर्मा के सहयोग से विद्यार्थियों ने नृत्य, भाषण, कविता व गीत की प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मान किया। प्रधानाध्यापिका अंजिता जैन ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया। मंच संचालन नीतू व्यास ने किया। इसी प्रकार बाल विकास मंडल द्वारा संचालित माणिक्यलाल वर्मा उप्रावि में शिक्षक दिवस मनाया गया। उत्सव प्रभारी रेखा भाटी ने बताया कि कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने शिक्षण कार्य करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका रीता व्यास ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। संस्था प्रधान ऋषि कुमार गोपा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

देवीकोट. राबाउमावि देवीकोट में प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद मीणा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य कक्षा 10 की छात्रा अज्जू कंवर और उप प्रधानाचार्य कक्षा 12 की छात्रा कृष्णा जैन को बनाया गया। इसके साथ ही विभिन्न विषयों की कुल 12 अध्यापिकाएं कक्षा 10 से 12 तक बनाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button