High speed Scorpio hits auto, 10 injured, two dead | चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा: तेज रफ्तार…

चित्तौड़गढ़ जिले में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमलपुरा मोड़ के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार और सवारियों से भरे ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत ह
.
ऑटो चित्तौड़गढ़ से बस्सी की तरफ जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
घायलों में आछोड़ा गांव की 35 वर्षीय नारायणी प्रजापत, उनकी एक बेटी 1 साल की शिवानी शामिल हैं। इसके अलावा आवल्हेड़ा निवासी 5 वर्षीय भावेश, पानगढ़, कनेरा निवासी 21 वर्षीय सुखलाल, डगला का खेड़ा निवासी कमला बाई, बिहार निवासी सुनील, शामना बानू, जुल्फी हैदर (2), देवराज मीणा, माफेगा अंसारी दुर्घटना में घायल हुए। हादसे में फरीदा (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 60 वर्षीय नेमीचंद बग्गा कुमावत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
भावेश की हालत खराब होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
इस दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोटें नारायणी प्रजापत और भावेश को आई हैं। नारायणी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि भावेश के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद फरार हो गया।
हॉस्पिटल में घायलों का इलाज किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेमलपुरा मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक वहां किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि आगे इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।