The collector conducted public hearing in 2 gram panchayats | दौसा में कलेक्टर ने 2 ग्राम…

कलेक्टर ने जनसुनवाई में शिकायतें सुनी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर महीने आयोजित होने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को दौसा जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई हुई। इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया।
.
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बैजूपाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ियाल कलां और बांदीकुई क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूण्डघिस्या में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
- बंद रास्ता खुलवाना
- कुम्हार मोहल्ले में सड़क की मरम्मत
- स्कूल के नए भवन और खेल मैदान का निर्माण
- आयुर्वेद औषधालय के लिए भूमि आवंटन
- खातेदारी जमीन में नाम शुद्धीकरण
- खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ना
- कस्बे की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत
- श्मशान भूमि आवंटन और शौचालय की राशि दिलाना
- धांधोलाई विद्यालय की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करना
- गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण
- विधवा पेंशन हेतु जनाधार अपडेट
- सफाई कर्मचारियों का मानदेय दिलाना
- आम रास्तों से अतिक्रमण हटाना
पौधे लगाते कलेक्टर देवेन्द्र कुमार
कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का आकलन कर जल्द से जल्द प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों का सर्वे करवाया जाए, ताकि किसानों को समय पर मुआवजा मिल सके।
पौधारोपण भी किया
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर व अधिकारियों ने दोनों ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।