Independence Day 2025: आर्मी परिवार से हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस, लिस्ट में शामिल हैं ये…

इस लिस्ट के पहले नंबर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पेरेंट्स दोनों ही आर्मी डॉक्टर्स थे और इस वजह से उनका बचपन भी अलग–अलग आर्मी बेस में बीता. आज इस फौजी परिवार की बेटी ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं.
लिस्ट के अगले नंबर पर अनुष्का शर्मा का नाम शुमार है. एक्ट्रेस के पिता अजय कुमार शर्मा रिटायर्ड कर्नल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जब वो 11 साल की थीं उनके पिता कारगिल युद्ध का हिस्सा थे. उन्होंने अपने पिता से ही अनुशासन सीखा है और एक्ट्रेस के पहले वो एक फौजी की बेटी होने पर गर्व करती हैं.
दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड एसपी हैं. उन्होंने भी देश की सेवा में अपने जीवन के कई साल दिए हैं और एक्ट्रेस को उनकी बेटी होने पर गर्व है.
लिस्ट के अगले नंबर पर सुष्मिता सेन का नाम है. एक्ट्रेस भी फौजी परिवार से ताल्लुख रखती हैं. उनके पिता शुबीर सेन इंडियन एयर फोर्स के पूर्व विंग कमांडर हैं. फौजी परिवार की इस बेटी ने भी देश का नाम रोशन किया है.
फादर्स डे के मौके पर रकुल प्रीत सिंह ने अपने पोस्ट के जरिए फैंस संग शेयर किया था कि उनके पिता कुलविंदर सिंह रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं. एक्ट्रेस के पिता आर्टिलरी रेजिमेंट के रिटायर्ड ऑफिसर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रीति जिंटा के पापा दुर्गानंद जिंटा की मौत तभी हो गई थी जब एक्ट्रेस 13 साल की थीं. आज एक्ट्रेस के भाई दीपांकर जिंटा इंडियन आर्मी में कार्यरत हैं. एक इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा था कि उनके पिता चाहते थे कि प्रीति अपनी किस्मत खुद लिखें.
पॉपुलर एक्ट्रेस निमरत कौर के पापा भूपिंदर सिंह भी आर्मी ऑफिसर थे. 1994 में कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा उन्हें किडनैप कर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस दुखद घटना के वक्त एक्ट्रेस महज 11 की थीं.
Published at : 15 Aug 2025 03:39 PM (IST)