MP Beniwal’s controversial statement about police in Bidasar Churu Rajasthan | सांसद बेनीवाल का…

बीदासर में पुलिस को लेकर सांसद बेनीवाल के विवादित बयान पर आईजी हेमंत शर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात।
बीकानेर रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। चूरू पुलिस लाइन में गुरुवार को उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया है।
.
मामला बीदासर का है, जहां तेजा दशमी की रात तीन बजे एक कार्यक्रम के दौरान सांसद बेनीवाल ने पुलिस अधिकारी को मंच से नीचे उतार दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बेनीवाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आधे पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं।
आईजी शर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बिना साक्ष्य के आरोप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश स्वीकार्य नहीं है। सांसद ने कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को धमकी भी दी थी कि अगर वे वहां से नहीं गए तो पटककर मेडिकल करवाएंगे।
आईजी ने कहा कि पुलिस पर इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणी उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।