Rajasthan Kota Kala Badal Jayanti Celebration Lok Sabha Speaker Om Birla Jai Meenesh Tribal…

कोटा में स्वतंत्रता सेनानी और लोकनायक भैरवलाल ‘काला बादल’ की जयंती पर जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर में भव्य समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केन्द्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षा, आदिवासी
.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकनायक भैरवलाल काला बादल ने अपने गीतों और साहित्य से हाड़ौती की ढाणियों और गांवों में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाई। आजादी की लड़ाई में उनकी प्रेरणा से हाड़ौती क्षेत्र ने भी अहम योगदान दिया। शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव और नई चेतना लाने के उनके विचारों को मूर्त रूप देते हुए ही आदिवासी-मीणा समाज ने कोटा के रानपुर में देश का पहला आदिवासी विश्वविद्यालय स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से बना यह विश्वविद्यालय भविष्य में अपनी अलग पहचान कायम करेगा। यहां तकनीकी एवं प्रोफेशनल कोर्स शुरू किये जा रहे हैं और आने वाले वर्षों में प्रदेशभर से आदिवासी छात्र-छात्राएं यहां शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।
रानपुर बनेगा शिक्षा का हब उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर जिले और उपखंड स्तर पर प्राथमिकता से छात्रावास खोले जाएंगे। रानपुर को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में तेजी से काम होगा। यहां पहले से ट्रिपल आईटी है, आगे और विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान स्थापित होंगे।
कन्या छात्रावास निर्माण पर विचार कार्यक्रम में केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओराम ने कहा कि विश्वविद्यालय में कन्या छात्रावास निर्माण के लिए यदि राज्य सरकार आर्टिकल 275 के तहत प्रस्ताव भेजेगी तो उस पर सकारात्मक निर्णय होगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के पास जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का बजट है, जिसका पूरा उपयोग ट्राइबल एरिया डवलपमेंट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाड़ौती संभाग के विकास में भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।