राज्य

The embankment of Boraj pond in Ajmer broke, water everywhere | अजमेर में बोराज तालाब की पाल…

अजमेर के बोराज तालाब की गुरुवार को रात करीब 11 बजे पाल टूट गई। इससे आस पास के क्षेत्रों में पानी ही पानी हो गया। लोगों के घरों में पानी घुस गया और घरों में रखा सामान रोड पर बहने लगा। लोगों ने परिवार सहित छत पर पहुंचकर जान बचाई।

.

तालाब से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर फायसागर रोड पर पानी का बहाव तेज रहा। सूचना के बाद आस पास के लोगों सहित एसडीआरएफ, नगर निगम, एडीए व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। रोते हुए लोगों को ट्रेक्टर में बैठाकर बाहर सुरक्षित लाए।

पाल के टूटने से स्वास्तिक नगर, स्वास्तिक नगर, भारत नगर, रावत नगर, ज्योति नगर, एस एस कॉलोनी के साथ फाय सागर रोड का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है और करीब एक हजार मकानों में पानी ही पानी घुस गया। इससे करीब तीन हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।

बता दें कि तालाब की पाल से हो रहे मिट्‌टी के कटाव को देखते हुए पाल के टूटने की आशंका हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने गुरुवार को दिन में ही स्वास्तिक नगर के करीब अस्सी मकानों को खाली करा दिया।

फोटोज में देखें हालात…

पाल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर फायसागर रोड पर भी पानी का बहाव तेज देखा गया।

पानी के बहाव में क्षेत्र की कारें व वाहन भी बह गए और क्षतिग्रस्त हुए।

पानी के बीच घरों में फंसे लोगों को ट्रेक्टर से रेसक्यू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button