Emphasis on maintaining transparency in the schemes of the Agriculture Department | कृषि विभाग…

चूरू में कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
चूरू में कृषि विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त निदेशक राजकुमार कुल्हेरी और सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने अध्यक्षता की। जिले भर से कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारी और कृषि पर्यवेक्षक शामिल हुए।
.
सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल कटाई प्रयोग के लिए विशेष निर्देश जारी किए। खरीफ फसलों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे समय पर पूरा करने के आदेश दिए गए। डीबीटी योजनाओं से मिलने वाले अनुदान का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
किसानों को फसलों में रोग नियंत्रण और उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। संयुक्त निदेशक राजकुमार कुल्हरी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति बनाए रखने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाएं। बैठक में आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई।