राज्य

Candidate arrested in SI paper leak case | एसआई पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी अरेस्ट: एग्जाम से…

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में एक अभ्यर्थी को अरेस्ट किया है। एग्जाम से पहले लीक सॉल्वड पेपर पढ़कर आरोपी ने लिखित परीक्षा पास की थी। आठ लाख रुपए में पेपर लेकर लिखित परीक्षा तो पास की, लेकिन अंतिम रूप से चयन नहीं हो पाया। एस

.

एडीजी (एसओजी एवं एटीएस) वी.के.सिंह ने बताया-

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में आरोपी रिंकू यादव (33) पुत्र विजेन्द्र सिंह यादव निवासी नगर डीग भरतपुर हाल कामां डीग भरतपुर को अरेस्ट किया है

उसने कार्तिकेय शर्मा के साथ मिलकर पेपर लीक गैंग के मेंबर विनोद कुमार जाट उर्फ विनोद रेवाड से एसआई भर्ती परीक्षा-2021 का लिखित परीक्षा का लीक सॉल्वड पेपर का 8 लाख रुपए में सौदा किया था।

वॉट्सऐप पर पेपर लिया था

दोनों परियों का लीक सॉल्वड पेपर विनोद कुमार रेवाड के जरिए कार्तिकेय शर्मा के मोबाइल पर वॉट्सऐप पर लिया था। लीक सॉल्वड पेपर को पढकर रिंकू यादव ने एसआई भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में हिन्दी विषय में 126.01 और सामान्य ज्ञान विषय में 160.65 अंक कुल 286.66 अंक प्राप्त किए थे। लेकिन, अंतिम रूप से रिंकू यादव का चयन नहीं हुआ। एसओजी ने प्रकरण में अब तक 55 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सहित कुल 126 अभियुक्त को अरेस्ट किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button