Poster release of Agrasen Jayanti celebration | अग्रसेन जयंती समारोह का पोस्टर विमोचन: जयपुर…

जयपुर में अग्रवाल समाज समिति की ओर से अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 21 से 27 सितंबर 2025 तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष ओ पी अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार को मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में शोभायात्रा के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन
.
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जयंती समारोह के मुख्य संयोजक कैलाश मित्तल और मुख्य समन्वयक मनीष मंगोड़ीवाले ने कार्यक्रम में भाग लिया। शोभायात्रा के मुख्य संयोजक रमेश डेरेवाला भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में समिति के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, सुनील मित्तल और पवन गोयल शामिल हुए। अतिरिक्त महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादीयावाले और सत्यनारायण प्रिंटोलेड ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया और प्रमुख भामाशाह सुशील अग्रवाल की भी कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही।