राज्य

घर बैठे बुक कर सकेंगे जेकेके की आर्ट गैलरी:ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की शुरुआत, जल्द ही ऑडिटोरियम और…

कला प्रेमियों और आयोजकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जवाहर कला केंद्र, जयपुर ने अपनी आर्ट गैलरी की बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब आयोजक अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही गैलरी की उपलब्धता देख सकेंगे और अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ ही क्लिक में बुकिंग कर पाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग राजस्थान सरकार के ओबीएमएस पोर्टल (obms-tourist.rajasthan.gov.in) के माध्यम से की जा सकती है। इसके साथ ही जवाहर कला केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रेट चार्ट और बुकिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। रेट चार्ट देखने के बाद इच्छुक व्यक्ति आसानी से गैलरी का चयन कर ओबीएमएस पोर्टल से बुकिंग कर सकते हैं। वर्तमान में केंद्र में अलंकार, सुरेख, सुदर्शन, सुकृति, सुजस, चतुर्दिक-I, पारिजात-I और पारिजात-II गैलरी मौजूद हैं। जवाहर कला केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। अब घर बैठे ही आर्ट गैलरी की बुकिंग संभव हो सकेगी। आने वाले समय में केंद्र के अन्य वेन्यू जैसे ऑडिटोरियम, ओपन थिएटर, शिल्पग्राम और साउथ एक्सटेंशन एरिया की बुकिंग भी ऑनलाइन की जा सकेगी। गौरतलब है कि जवाहर कला केंद्र में नियमित रूप से कला प्रदर्शनियां, नाट्य प्रस्तुतियां, संगीत कार्यक्रम और मेलों-उत्सवों का आयोजन होता है। ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली लागू होने से कलाकारों और आयोजकों के लिए केंद्र की सुविधाओं तक पहुँच और भी आसान और पारदर्शी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button