अन्तराष्ट्रीय

डिपार्टमेंटल स्टोर में की पहली नौकरी, जानें जियोर्जियो अरमानी ने कैसे बनाया 10 बिलियन डॉलर का…

इटली के मशहूर डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी ने गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को आखिरी सांस ली. उनके फैशन हाउस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के बीच इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जियोर्जियो अरमानी वैश्विक फैशन जगत में सबसे पहचाने जाने वाले नामों मे से एक थे, जिन्होंने अपनी सादगी को 10 बिलियन डॉलर के एक फैशन साम्राज्य में बदल दिया था.

जियोर्जियो अरमानी इस साल जून 2025 में स्वास्थ्य कारणों की वजह से पहली बार मिलान फैशन वीक में शामिल नहीं हो पाए थे. एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट की मुताबिक, वे एक ऐसी बीमारी से उबर रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने कभी जिक्र नहीं किया था. वे इस महीने अपने सिग्नेचर जियोर्जियो अरमानी फैशन हाउस के 50 साल पूरे होने पर एक बड़ा आयोजन करने की योजना बना रहे थे.

कॉरपोरेट बोर्डरूम से लेकर रेड कार्पेट तक, अरमानी ने वैश्विक एलिट्स और सीन पेन, ऐनी हैथवे, जॉर्ज क्लूनी, सोफिया लोरेन, ब्रैड पिट और विक्टोरिया बेकहम जैसे हॉलीवुड सितारों के लिए डिजाइन किया, जिन्होंने उनके 10 बिलियन डॉलर के साम्राज्य की रचनाओं को पहनकर रेड कार्पेट पर अपनी चमक बिखेरी थी. हालांकि, शुरुआत में अरमानी का सपना ऐसा नहीं था.

कैसा था इटैलियन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी के जीवन का शुरुआती दौर

11 जुलाई, 1934 को दक्षिणी मिलान में स्थित छोटे से शहर पियाचेंजा में जन्मे जियोर्जियो अरमानी ने शुरुआत में डॉक्टर बनने का सपना देखा था, लेकिन बाद में फैशन की दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया. मिलान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में विंडो डेकोरेटर की पार्ट-टाइम नौकरी ने इस इंडस्ट्री की ओर अरमानी की आंखें खोल दीं, जिसने आगे चलकर उनके पूरी जिंदगी को नई परिभाषा दे दी.

साल 1975 में अरमानी और उनके साथी सर्जियो गैलेओट्टी ने अपनी वोक्सवैगन को बेचकर 10,000 डॉलर जुटाए थे और अपने खुद का रेडी-टू-वियर मेंसवियर लेबल शुरू किया था, उसके एक साल बाद ही उन्होंने वीमेंसवियर भी लॉन्च किया.

अपने अनोखे स्टाइल से अरमानी ने तय किया हॉलीवुड से वॉल स्ट्रीट तक का सफर

उन्होंने शुरुआत लिनिंगलेस स्पोर्ट्स जैकेट से की थी, जिसे एक साधारण टी-शर्ट के साथ पहनाया जाता था. इसे उन्होंने फैशन अल्फाबेट का अल्फा और ओमेगा नाम दिया था. जो जल्द ही उनकी नई स्टाइल का प्रतीक बन गया और इसी के बदौलत उन्होंने हॉलीवुड से लेकर वॉल स्ट्रीट तक जल्द ही सफलता हासिल कर ली.

इसके कुछ समय के बाद ही अरमानी सूट पुरुषों की अलमारी को सबसे अहम हिस्सा बन गया, जबकि महिलाओं के लिए उनके डिजाइन किए गए पैंटसूट्स ने 1980 के दशक में एग्जिक्यूटिव वर्कवियर की परिभाषा बदल दी थी.

आज दुनिया में 46 देशों में अरमानी के 600 से ज्यादा स्टोर्स मौजूद

वहीं, आज अरमानी का साम्राज्य दुनिया के 46 देशों में 600 से ज्यादा स्टोर्स, सात इंडस्ट्रियल हब्स और 9,000 कर्मचारियों की बड़ी टीम तक फैला है. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक,कंपनी में आधे कर्मचारी महिलाएं हैं, जो अधिकारी पद कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ेंः नेपाल सरकार का बड़ा एक्शन, फेसबुक, एक्स समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया बैन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button