The play ‘Kali Salwar’ based on Manto’s story was staged | मंटो की कहानी पर आधारित नाटक ‘काली…

सआदत हसन मंटो की चर्चित कहानी पर आधारित नाटक ‘काली सलवार’ का मंचन रविंद्र मंच के मिनी सभागार में किया गया।
अर्जुन नाट्य संस्था, जयपुर द्वारा प्रसिद्ध लेखक सआदत हसन मंटो की चर्चित कहानी पर आधारित नाटक ‘काली सलवार’ का मंचन रविंद्र मंच के मिनी सभागार में किया गया। इस नाटक का निर्देशन पवन सोनी ने किया।
.
नाटक की कथा सुल्ताना नामक एक यौनकर्मी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी गहरी इच्छा एक काली सलवार पहनने की होती है। आर्थिक तंगी के कारण वह इसे खुद नहीं खरीद पाती। यह नाटक यौनकर्मियों की उन्हीं आकांक्षाओं, सपनों और इच्छाओं को उजागर करता है, जो हर आम महिला के भीतर होती हैं, लेकिन समाज अक्सर उन्हें नज़रअंदाज़ कर देता है। कहानी इस विडंबना को सामने लाती है कि अंततः काली सलवार हासिल करने के बाद भी सुल्ताना खुद को इसके बगैर ही पाती है।
इस नाटक का निर्देशन पवन सोनी ने किया।
प्रदर्शन में जेनिस हाश्मी, तन्मय सिंह, उत्कर्ष कश्यप, नीर खत्री, खुशी जैन, भूमिका कौशिक, आकर्ष काला, प्रथम मित्तल और आकाश मंडार ने अभिनय किया। संगीत मनीषा शेखावत का था। मंच संचालन और बैकस्टेज पर आनंद मोहन शर्मा ने सहयोग दिया, जबकि प्रथम सह-निर्देशन तन्मय सिंह और प्रकाश परिकल्पना एवं निर्देशन पवन सोनी द्वारा किया गया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को मंटो की यथार्थपरक कहानियों की तीक्ष्णता और संवेदनशीलता का अनुभव कराया और समाज के हाशिए पर जीने वाले वर्ग की भावनाओं को गहराई से छुआ।