राज्य

First district level award of madrasa teachers in Jaipur | जयपुर में मदरसा शिक्षकों का पहला…

जयपुर में शिक्षक दिवस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

जयपुर में शिक्षक दिवस पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदरसा स्कूलों का पहला जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह ‘गौरव 2025’ आयोजित हुआ।

.

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मदरसों से 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वली मोहम्मद, अतीक खान, अनवर अली, शबाना बानो, इमरान मोहम्मद और मोहसिन खान को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इन शिक्षकों को शिक्षा में योगदान, अनुशासन, नवीन शिक्षण पद्धति और नामांकन वृद्धि के प्रयासों के लिए चुना गया।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने कविता और भाषण प्रस्तुत किए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने कहा कि शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। वे केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में नैतिक मूल्यों और आधुनिक ज्ञान का संतुलन बनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की छात्राओं ने कविता और भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों ने गुरु-शिष्य परंपरा और शिक्षक के महत्व पर प्रस्तुतियां दीं। समारोह में कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा महारिया, हरेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button