Fraud case registered against property dealer Mansuri | भीलवाड़ा में प्रॉपर्टी-डीलर पर 2.93करोड़…

जिले में जमीन और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित उदयपुर निवासी नासिर मोहम्मद (57) ने कोर्ट के जरिए प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि निजाम मो
.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा
रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने पहले जमीन के सौदों और सीएम हाउसिंग स्कीम (CM Housing Scheme) में पार्टनरशिप का झांसा दिया।
- जाली दस्तावेज बनाकर सौदे पक्के दिखाए
- रकम लेने के बाद आरोपी गायब हो गए
- शिकायतकर्ता से 12 खाली स्टांप और 12 चेक पर साइन करवाए
- उन्हीं स्टांप्स का दुरुपयोग कर एग्रीमेंट तैयार किया
3 करोड़ का RTGS कराया
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने 3 करोड़ रुपए आरटीजीएस के जरिए दिए थे। प्रोजेक्ट पूरा होने पर जब रकम मांगी गई तो न केवल लौटाने से इनकार किया गया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
निजामुद्दीन मंसूरी पिता गुलाम मोहम्मद मंसूरी निवासी शास्त्री नगर सलमा बानो पत्नी निजामुद्दीन मंसूरी निवासी शास्त्री नगर बेबी बानो पत्नी श्री निजामुद्दीन मंसूरी निवासी शास्त्री नगर मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी शास्त्री नगर जाकिर मोहम्मद पुत्र उमर मंसूरी निवासी भीलवाड़ा
गैंग बनाकर की धोखाधड़ी
रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपियों ने गिरोह बनाकर फर्जी व्यापार का नाटक किया और शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसाया। यहां तक कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी गई कि पवन सोलंकी की बैंक डिटेल के जरिए उसके खाते में 3 लाख रुपए डालने होंगे, वरना बच्चे समेत जान से मरवा देंगे।
पुलिस कार्रवाई
प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 314, 316(2), 318(4), 61(2) BNS और 175(3) BNSS के तहत प्रकरण दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भीलवाड़ा की अदालत में मामला पेश किया है।