एशिया कप में भारत की बंपर जीत, मलेशिया को 4-1 से धो डाला; फाइनल में जगह लगभग पक्की

हॉकी एशिया कप में भारत ने मलेशिया को 4-1 से हरा दिया है. सुपर-4 चरण के इस मैच में सबसे पहला गोल मलेशिया ने किया था, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बड़े अंतर से इस मैच को जीता. इस जीत से भारत सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारत के लिए मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक प्रसाद ने एक-एक गोल दागा.
मैच के दूसरे मिनट में ही मलेशिया के शफीक हसन ने गोल कर दिया था. पहले क्वार्टर के अंत तक मलेशिया 1-0 आगे चल रहा था. 17वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागने से चूक गए थे, लेकिन मनप्रीत सिंह ने मौका मिलते ही गोल दाग दिया और टीम इंडिया को 1-1 से बराबरी पर पहुंचाया. उसके 2 मिनट बाद ही सुखजीत सिंह ने भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई.
टीम इंडिया दूसरे क्वार्टर में पूरी तरह हावी रही, क्योंकि 24वें मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने भी गोल दागा. भारतीय टीम महज 7 मिनट के भीतर तीन गोल करके 3-1 की बढ़त बना चुकी थी. मैच का चौथा और आखिरी गोल 38वें मिनट में आया, जब भारत के विवेक प्रसाद ने गोल किया. भारत ने 4-1 की बढ़त को अंत तक बनाए रखा और बड़ी जीत दर्ज की.
फाइनल के करीब भारत
भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप के फाइनल में लगभग स्थान पक्का कर लिया है. अगर मलेशिया अगले मैच में दक्षिण कोरिया को हरा देता है तो भारत को चीन के खिलाफ हार भी मिलती है तो वो फाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर अगर मलेशिया को कोरिया पर जीत मिलती है तो भारत को सुनिश्चित करना होगा कि वो चीन के साथ ड्रॉ खेले या जीत दर्ज करे. भारत का सुपर-4 चरण में आखिरी मैच 6 सितंबर को चीन से होना है.
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर ने प्लान की फैमिली ट्रिप, बहू सानिया चंडोक और बेटी सारा के साथ सभी घरवाले आए नजर