A budget of Rs 33 crore has been approved for the repair of public properties. | सार्वजनिक…

सार्वजनिक संपतियों की मरम्मत के लिए 33 करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा का बजट SDRF के तहत सरकार ने जारी किया है।
इस मानसून सीजन में अतिवृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सार्वजनिक परिसंपत्तियों की मरम्मत व बहाली के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने 33 करोड़ 47 लाख 76 हजार रुपए का बजट मंजूर किया है। इस बजट से
.
किन कार्यों पर होगा खर्च?
- सड़कों, पुलिया, बांध और नहरों की मरम्मत
- क्षतिग्रस्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों का पुनर्निर्माण व मरम्मत
प्रशासनिक स्वीकृति जारी
मानसून 2025 में हुई भारी वर्षा और बाढ़ से प्रभावित संपत्तियों की मरम्मत के लिए टोंक कलेक्टर से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार करने के बाद एसडीआरएफ नॉर्म्स के अंतर्गत गुरुवार को 33.47 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई।
30 दिन में पूरे करने होंगे काम
कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर 30 दिन के भीतर कार्य पूरे करें, ताकि जनहित के इन कार्यों का लाभ जल्द से जल्द आमजन को मिल सके।
बारिश में खराब हुई सड़कों, पुलिया , सरकारी भवनों आदि के लिए अब बजट मिलने से जल्द इन्हे दुरस्त किया जाएगा।
अतिवृष्टि और बाढ़ से क्षतिग्रस्त संपत्तियों की मरम्मत के लिए स्वीकृत 33 करोड़ 47 लाख 76 हजार रुपए के बजट में सबसे बड़ा हिस्सा सरकारी भवनों की मरम्मत पर खर्च किया जाएगा।
सड़क और नहर मरम्मत
- कुल 596 कार्यों के लिए स्वीकृत
- बजट : 11 करोड़ 17 लाख 76 हजार रुपए
- इनमें सड़क, पुलिया, बांध और नहर मरम्मत शामिल
विद्यालय, आंगनबाड़ी और पंचायत भवन
- कुल 1051 कार्यों के लिए स्वीकृत
- बजट : 22 करोड़ 30 लाख रुपए
- इनमें क्षतिग्रस्त विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवनों की मरम्मत शामिल
इन सभी कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति एसडीआरएफ नॉर्म्स के तहत जारी कर दी गई है।