खेल

एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की 3 सबसे बड़ी चिंता, कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े हैरान…

Team India In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी आठ देशों ने टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार एशिया कप खेलने वाली है. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है, लेकिन एशिया कप से पहले टीम इंडिया में शामिल तीन खिलाड़ी सबसे बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं.

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भारत के पक्ष में रही है. सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 17 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ है. लेकिन इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 22 मैचों में 26.57 की औसत से 558 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.

सूर्यकुमार यादव जब टीम इंडिया के कप्तान नहीं थे, उससे पहले टी20 इंटरनेशनल में उनके आंकड़े शानदार थे. सूर्यकुमार यादव ने 61 मैचों में 43.40 की औसत से 2040 रन बनाए थे. सूर्या ने कप्तानी से पहले तीन शतक और 17 अर्धशतक लगा दिए थे. सूर्यकुमार यादव की टी20 में औसत 43.40 से 26.57 पर आ गई है. एशिया कप में टीम की जीत पक्की करनी है तो सूर्या को बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा.

रिंकू सिंह के T20I में आंकड़े

रिंकू सिंह टीम इंडिया के लिए अब तक 33 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 24 बार ही रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और बल्लेबाजी करते हुए वे 11 बार नाबाद लौटे हैं. रिंकू टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 42 की औसत से 546 रन बना चुके हैं. लेकिन रिकूं सिंह भारत की पिछली दो सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू को दो मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन रिंकू इन दो मैचों में केवल 17 रन ही बना सके. वहीं इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू ने दो मैचों में 39 रन बनाए. रिंकू के बल्ले से अब उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में रन आ रहे हैं, लेकिन अब एशिया कप में इस खिलाड़ी की फॉर्म पर सभी की निगाहें रहेंगी.

संजू सैमसन का खेलना कंफर्म नहीं

संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग (KCL 2025) में बेहतर फॉर्म में नजर आए. संजू टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन अब एशिया कप के लिए टी20 स्क्वाड में शुभमन गिल की एंट्री हो गई है और गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बन सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन की टीम में जगह बनना मुश्किल है. लेकिन सैमसन को मिडिल ऑर्डर में टीम में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

Amit Mishra Retirement: 25 साल तक खेलने के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, लिखा भावुक पोस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button