मनोरंजन

खबर बुरी है लेकिन सच है! अब इन फिल्मों के अगले पार्ट कभी नहीं बनेंगे

इंडिया में भी हॉलीवुड की फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. अक्सर ही बॉक्स ऑफिस पर कई हॉलीवुड फिल्में कमाल कर जाती हैं. इन्हें इतना पसंद किया जाता है कि इनके कई पार्ट्स बनाए जाते हैं, लेकिन जरा सोचिए जिन फिल्मों का इंतजार पिछले कई दशक से फैंस करते आए हैं उनके अगले पार्ट बनाने पर ही रोक लगा दी जाए तो फैंस को कितना बुरा लगेगा. जी हां, हम आपके लिए ऐसी ही दो फिल्म फ्रेंचाइजी से जुड़ी जरूरी बात लेकर आए हैं और 

अंतिम मिशन के साथ पूरी हुई ईथन हंट की कहानी
1996 में शुरू हुई मिशन इंपॉसिबल की अब खत्म होने वाली है. इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी फिल्म मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रिकॉनिंग 17 मई 2025 को रिलीज हुई थी.

पिछले कई सालों से इस फ्रेंचाइजी ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है लेकिन अब मेकर्स ने इसके अगले पार्ट्स ना बनाने का फैसला किया है. सीरीज के आखिरी पार्ट में भी टॉम क्रूज ने अपने जबरदस्त एक्शन और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया था.

फिल्म में बतौर लीड एक्टर टॉम क्रूज ने हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बना ली है. बैकग्राउंड म्यूजिक हो या सिनेमेटोग्राफी हर चीज में ही ये सीरीज शुरुआत से बिलकुल टॉप नॉच रही है. लेकिन अब इस बेमिसाल फ्रेंचाइजी को अलविदा कहना फैंस के लिए भी काफी पीड़ादायक होने वाला है.

जॉन विक के भी नहीं बनेंगे अगले पार्ट्स
2014 में सुपरहिट फ्रेंचाइजी जॉन विक ने अपनी पहली फिल्म रिलीज की. इसके बाद इसके 4 सुपरहिट पार्ट्स आ चुके हैं. फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2017 में, तीसरे 2019 में और चौथी फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. कुछ समय इसके 5वें पार्ट के आगाज की भी घोषणा हुई थी लेकिन मेकर्स ने अब डिसाइड किया है कि इस टाइमलेस फिल्म के अब अगले कोई पार्ट नहीं बनेंगे.

हालांकि जॉन विक का स्पिन ऑफ बन चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. बैलेरिना और कांटिनेंटल नाम की इन सीरीज ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक: बैलेरिना में कीनू रीव्स को कैमियो रोल में देखा गया था.

हॉलीवुड सुपरस्टार कीनू रीव्स ने इस फ्रैंचाइजी के जरिये अपनी पॉपुलैरिटी में भी खूब इजाफा किया था. इस खबर ने कीनू रीव्स और जॉन विक के फैंस के लिए दिल टूटने जैसी स्थिति बना दी है. कीनू रीव्स के साथ मेकर्स की जॉन विक की चारों पार्ट्स सफल रहे और इसके स्पिन ऑफ ने भी खूब तबाही मचाई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button