TV TRP Report: ‘अनपुमा’ ने पहना नंबर वन का ताज, औंधेमुंह गिरा ‘तारक मेहता’, जानिए क्या रहा ‘बिग…

टीवी की टीआरपी रिपोर्ट हर गुरुवार को जारी की जाती है. इस बार रिपोर्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इस लिस्ट में रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से नंबर वन पर अपनी जगह बनाई. तो वहीं ‘तारक मेहता’ को चौथा नंबर मिला. जानिए बाकी शोज का क्या रहा हाल….
अनुपमा – रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ को इस हफ्ते दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. शो को 2.4 की शानदार रेटिंग मिली है. इसी के साथ कई बड़े शोज को पीछे छोड़ते हुए ये लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है.
क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 – स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को इस बार लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है. शो को 2.0 की रेटिंग मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलता है – टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर समृद्धि शुक्ला का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा. इस शो को 2.0 रेटिंग मिली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा – वहीं दिलीप जोशी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार चौथे नंबर पर रहा. शो में नए परिवार की एंट्री भी इसकी टीआरपी के लिए कुछ खास काम नहीं आई. शो को इस हफ्ते 1.9 रेटिंग मिली है.
उड़ने की आशा – इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ ने अपना कब्जा जमाया है. इस शो को इस हफ्ते 1.8 की रेटिंग मिली है.
बिग बॉस 19 – सलमान खान का सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहा. शो में पूरे हफ्ते कई ट्विस्ट और हंगामा देखने को मिला. बावजूद इसके शो को 1.3 की रेटिंग मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते ये शो टीआरपी लिस्ट में किस नंबर पर अपनी जगह बना पाता है.
ये भी पढ़ें –
‘वो आंटियां तिरछी नज़रों से देखती थीं’, इस स्टारकिड ने पेरेंट्स के तलाक के लिए खुद को ब्लेम किया