राष्ट्रीय

तेलंगाना में पारिवारिक कलह बना भयानक हादसा, पिता ने की आत्महत्या, दो बच्चों के मिले शव, एक अब…

तेलंगाना के नागरर्कर्नूल जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. नागरर्कर्नूल जिले के वेल्ढंडा मंडल के पेड़ापूर गांव में एक विवाह विवाद के बाद गुत्था वेंकटेश्वर्लु (38), जो कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के निवासी थे, ने अपनी तीन मासूम संतानों के साथ आत्महत्या कर ली. वे अपने बच्चों आठ वर्षीय मोक्षित, छह साल की बेटी रघुवर्षिणी और चार साल के बेटे शिवधर्म को बाइक पर ले गए और फिर वापस लौटने में विफल रहे, जिसके बाद उनकी पत्नी दीपिका ने पुलिस में सूचना दी.

पिता के साथ खेत में मिले दो बच्चों के शव, तीसरी अब भी लापता

पुलिस ने महिला की सूचना पर कार्रवाई शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुत्था वेंकटेश्वर्लु और तीनों बच्चों को खोजने में जुट गई. वेंकटेश्वर्लु को पेड़ापूर गांव के पास, खेतों के बीच की एक जगह पर कीटनाशक पदार्थ निगलकर मृत अवस्था में पाया गया. दो बच्चों रघुवर्षिणी और शिवधर्म के भी शव मिले, जो दहनीय हालत में थे. तीसरी बच्ची, मोक्षित का अब भी कोई पता नहीं चल पाया है.

जिला पुलिस प्रमुख ने महिला को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

इस दुखद घटना की जांच वेल्ढंडा पुलिस और उप-निरीक्षक (डिप्टी एसपी) की देखरेख में की जा रही है. इस मामले में जिले के पुलिस प्रमुख आईपीएस वैभव गायकवाड़ ने घटना की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं और बच्ची मोक्षित की खोज के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं. उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. 

यह दुखद प्रकरण उस सामाजिक संकट का दर्दनाक प्रमाण है, जो परिवारों के बीच व्यक्तिगत भूमिकाओं को लेकर उत्पन्न होता है. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय समुदाय को मिलकर इस घटना की गुत्थियों को सुलझाने की जिम्मेदारी निभानी होगी. यह घटना परिवार, बच्चों और व्यापक सामाजिक संरचना पर मानवीय और कानूनी संकट की गहराई को उजागर करती है. उम्मीद की जा सकती है कि पुलिसिया जांच, प्रशासनिक सहयोग व स्थानीय सहायता से मोक्षित को जल्द ही सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा और न्याय व्यवस्था पीड़ित परिजनों को संबल प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, GST को लेकर भड़के, विदेश नीति पर उठाए सवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button