खेल

IPL 2026 खेलेंगे एमएस धोनी! CSK में केवल यही शख्स लगा सकता है माही के नाम पर मुहर

MS Dhoni In CSK In IPL 2026: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते नजर आते हैं. धोनी शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन अब कई सालों से धोनी घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं. हर आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद फैंस माही से ये सवाल पूछते हैं कि वे अगले साल खेलेंगे या नहीं, ठीक वैसा ही आईपीएल 2025 के बाद हुआ. लेकिन अब सीएसके में एक ऐसे शख्स की एंट्री हुई है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएसके के थाला अब IPL 2026 में भी खेलते नजर आ सकते हैं.

IPL 2026 में खेलेंगे एमएस धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन एक और शख्स है जो माही को आईपीएल के अगले सीजन में खेलने के लिए राजी कर सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन का फिर एक बार सीएसके में लौट रहे हैं. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में एमएस धोनी को एन श्रीनिवासन ने ही सीएसके के लिए खरीदा था और तब से ही धोनी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं.

रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एन श्रीनिवासन फिर एक बार चेन्नई की टीम के चेयरपर्सन बन गए हैं. श्रीनिवासन काफी समय से मैनेजमेंट से दूर थे, लेकिन आईपीएल 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इनकी फिर एक बार टीम में वापसी हुई है. धोनी और श्रीनिवासन के बीच बेहतर तालमेल की बात सामने आती है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी और श्रीनिवासन की जोड़ी आईपीएल 2026 में देखने को मिल सकती है.

धोनी के घुटने में दर्द

एमएस धोनी से एक इवेंट के दौरान जब उनके आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तब इस खिलाड़ी ने कहा कि अभी इस बात को लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता, आईपीएल से कुछ महीने पहले ही मैं बता पाऊंगा. इस इवेंट में मौजूद एक फैन ने धोनी से कहा कि आपको खेलना होगा सर, तब माही ने रिप्लाई किया कि इस घुटने में जो दर्द होता है, उसका क्या करूं.

यह भी पढ़ें

Duleep Trophy Semi-Finals 2025: दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, गायकवाड़ क्रीज पर मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button