Zakat in Islam: ज़कात देते समय दिखावे से बचें! हाजी अहमद की सलाह नेक काम में ईमानदारी ही सबसे…

Zakat in Islam: इस्लाम में जकात देना फर्ज है, जो हर मुसलमानों पर लगाया गया दान है. इस्लाम में जकात सिर्फ दान नहीं है, बल्कि यह इंसान के दिल की सफाई और समाज की मदद करने का एक अहम जरिया है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि लोग जकात देते वक्त अपनी शख्सियत या दूसरों पर असर दिखाने में लग जाते हैं.
हाजी अहमद ने इस पर गहरी नजर डाली और कहा कि इंसान की फितरत ऐसी है कि नेक काम करते हुए भी वह खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश करता है. इसलिए जकात देते समय अपनी नीयत साफ रखना और दिखावे से बचना बहुत जरूरी है. नेक काम में ईमानदारी सबसे बड़ा इनाम है.
जकात देना क्यों जरूरी है?
इस्लाम में जकात देना बहुत जरूरी है. यह सिर्फ पैसे देने का काम नहीं है, बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का तरीका है. जकात से समाज में बराबरी और इन्साफ बनता है. यह दिल को साफ करता है और लालच और खुदगर्जी को कम करता है.
नेक नीयत से दिया गया जकात खुदा की रजा दिलाने का जरिया है. बिना जकात के इंसान अपने दौलत का सही इस्तेमाल नहीं कर पाता.
दिखावे और नेक इरादों के बीच फर्क
जकात का असली मकसद यही है जरूरतमंदों की मदद की जाए और खुद के सामने हमारी नीयत साफ हो. लेकिन हाजी अहमद का कहना है कि इंसान अक्सर दिखावे और दूसरों की तारीफ पाने की चाह ने फंस जाता है. नेक इरादों की जगह जकात को लोग कभी-कभी ऐसा मौका समझ लेते हैं, जिससे वे अपनी अहमियत और समाज में अपनी पहचान दिखा सकें.
ऐसे में नेक काम भी सिर्फ दिखावे में बदल जाता है. इसलिए जकात देते समय अपनी नीयत और दिल की सच्चाई सबसे जरूरी होती है.
सोशल प्रेशर और दिखावे की चाह
हाजी अहमद कहते हैं कि इंसान की फितरत में दूसरों से तारीफ और इज्जत पाने की चाह में बहुत गहरी होती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि जितना बड़ा दान देंगे या मदद करेंगे, उतनी ही उनकी इज्जत बढ़ेगी. इसी वजह से कई बार जकात का असली मकसद पीछे रह जाता है.
दान या मदद करने के असली मकसद दूसरों की मदद करना होना चाहिए, लेकिन लोग इसे खुद को दिखाने या दूसरों पर असर डालने का मौका बना लेते हैं. नेक इरादों के बजाय अक्सर दिखावा ही काम कर जाता है.
हाजी अहमद की नजर में इस्लाम की असली फितरत
हाजी अहमद कहते हैं कि इंसान की फितरत में हमेशा खुद को अहम और दूसरों से अलग दिखाने की आदत रहती है. यह सिर्फ जकात देने तक ही नहीं, बल्कि हर नेक काम में दिखती है. कई बार लोग मदद या दान का असली मकसद भूल जाते हैं और इसे दूसरों पर असर डालने या खुद को बड़ा दिखाने का जरिया बना लेते हैं.
हाजी अहमद कहते हैं कि इंसान को अपनी नीयत पर ध्यान देना चाहिए, तभी नेक काम सच में नेक और असरदार बनता है.
जकात को नेक इरादे से देने का तरीका
हाजी अहमद कहते हैं कि जकात का असली मकसद सिर्फ मदद करना और समाज में बराबरी बनाए रखना है. इसे सही तरीके से देना चाहिए ताकि किसी को दिखावा न लगे और खुद को बड़ा दिखाने का लालच न हो.
हाजी अहमद का सुझाव है कि इंसान हमेशा अपनी नीयत पर ध्यान रखे और नेक काम चुपचाप करे. जब हम दिल से मदद करते हैं, तभी नेक काम सच में नेक और असरदार बनता है.
ये भी पढ़ें: Mother: मां के कदमों तले सच में है जन्नत! हर धर्म में क्यों है मां का दर्ज सबसे ऊपर?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.