एशिया कप में टीम इंडिया के 5 अटूट रिकॉर्ड, एक को तोड़ पाना लगभग असंभव

1984 में शुरू हुआ एशिया कप आज क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक टूर्नामेंट्स में से एक बन चुका है. भारत अब तक सबसे ज्यादा बार विजेता बना है, जिसने 8 बार ट्रॉफी जीती है. वहीं श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है. यहां डालिए एशिया कप में टीम इंडिया के उन 5 रिकॉर्ड्स पर नजर, जिन्हें तोड़ पाना बहुत मुश्किल है.
एशिया कप में भारत के 5 अटूट रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा खिताब- एशिया कप को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भारत है. उसने अब तक 11 फाइनल खेले हैं, जिनमें से 8 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इस समय विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम के कद को देखते हुए एशिया कप के इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई टीम तोड़ पाएगी. भारत के सबसे नजदीक श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप जीता है.
रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत- एशिया कप इतिहास में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने 2008 में हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों से मात दी थी. पिछले 17 साल से ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम है.
लगातार 3 बार एशिया कप जीत- भारत अकेला देश है, जिसने एशिया कप जीतने की हैट्रिक लगाई है. टीम इंडिया ने यह कारनामा 1988, 1990/1991 और 1995 में किया था. श्रीलंका ने 2004 और 2008 में लगातार 2 बार खिताब जीता था, लेकिन हैट्रिक नहीं लगा पाया था.
सबसे कम गेंद खेलकर फाइनल जीता- एशिया कप फाइनल में सबसे कम गेंद खेलकर जीत का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है. 2023 एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई थी. भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए मात्र 37 गेंदों में लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के- एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में कुल 28 छक्के लगाए. फिलहाल ऐसा कोई एशियाई क्रिकेटर एक्टिव नहीं है, जिसने एशिया कप में 10 छक्के भी लगाए हों.
यह भी पढ़ें: