राष्ट्रीय

Mother threw her son from the 13th floor and jumped in surat | बेटे को 13वीं मंजिल से फेंक मां…

सूरत17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेटे को लेकर लिफ्ट से 13वीं मंजिल पर पहुंची मां और बेटे को फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी।

गुजरात में सूरत के अलथाण इलाके में लूम्स फैक्ट्री मालिक की पत्नी ने 2 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला ने पहले अपने बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका और उसके 12 सेकंड बाद खुद भी छलांग लगा दी। मां-बेटे की लाशें सोसाइटी में स्थापित गणेश पंडाल से सिर्फ 20 फीट की दूरी पर पड़ी थीं।

वारदात बुधवार शाम की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। पुलिस जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। महिला के परिवार से भी सुसाइड की कोई वजह साफ नहीं हो पाई है। परिवार भी आर्थिक रूप से संपन्न था। पुलिस ने मृतक पूजा का मोबाइल जांच के लिए भेज दिया है।

ब्लाउज पीस लेकर निकली थी घर से जांच में पता चला है कि पूजा घर से ब्लाउज का पीस लेकर निकली थी। सुसाइड से पहले का भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मां-बेटे लिफ्ट में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूजा सोसायटी में पहले महिला टेलर के घर पहुंचती है। लेकिन घर में किसी के न होने के चलते वह वहीं से 13वीं मंजिल पर जा पहुंचती है।यहां से वह 2 साल के बेटे कृषिव को फेंक देती और इसके बाद खुद भी छलांग लगा देती है।

गिरने की आवाज सुनकर सोसायटी के एक व्यक्ति ने बाहर आकर देखा तो दोनों की लाशें पड़ी हुई थीं। सोसायटी के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। हालांकि, जमीन पर गिरते ही मां-बेटे की मौत हो गई थी। गुरुवार को पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में दोनों के पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिए।

30 वर्षीय पूजा और 2 साल के कृषिव की फाइल फोटो।

लूम्स का कारखाना चलाते हैं विलेश अलथाण पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विलेशकुमार पटेल 30 वर्षीय पत्नी पूजा और 2 साल के बेटे कृषिव के साथ मार्तंड हिल्स बिल्डिंग की छठी मंजिल पर रहते थे।

विलेशकुमार लूम्स का कारखाना चलाते हैं। परिवार सुखी जीवन जी रहा था। इसलिए पूजा के इस कदम से हर कोई हैरान है। हालांकि, पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

——————————- गुजरात से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

अहमदाबाद के स्कूल में स्टूडेंट के मर्डर का CCTV फुटेज:7 मिनट तक पेट पकड़े लड़खड़ाता रहा था, 10वीं के क्लासमेट ने मारा था पेपर कटर

अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 19 अगस्त को 10वीं के स्टूडेंट नयन संतानी की उसके ही क्लासमेट ने हत्या कर दी थी। अब 15 दिनों के बाद वारदात वाली दिन का CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में नयन लड़खड़ाते हुए पेट पर हाथ रखे एंट्री गेट से वापस स्कूल में दाखिल होता दिख रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

गुजरात के पूर्व भाजपा विधायक, IPS समेत 14 को उम्रकैद:सूरत के बिल्डर को किडनैप कर अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए थे 12 करोड़ के बिटकॉइन

साल 2018 के बिटकॉइन लूट और किडनैपिंग केस में अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट की एसीबी अदालत ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। भाजपा के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया, अमरेली के पूर्व एसपी जगदीश पटेल, पूर्व पुलिस निरीक्षक अनंत पटेल समेत 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button