राज्य

He said- Crops are getting spoiled, compensation is not being received even after taking…

पाली में गुरुवार को शिवपुरा क्षेत्र के किसान फसल मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर एडीएम से मिले।

पाली में गुरुवार को सैकड़ों किसान पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे एडीएम से मिले और कहा कि उन्होंने अपनी फसलों का बीमा करवा रखा है। लेकिन अति वृष्टि से फसलें खराब हो रही है। उन्होंने फसली बीमा करवा रखा है। प्रीमियम भी भर रहे है लेकिन उसके बाद भी उन्हें मुआव

.

पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र में एक खेत में भरा बरसाती पानी।

पाली में गुरुवार को बड़ी संख्या में शिवपुरा क्षेत्र के किसान गाड़ियों में भरकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर साल प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति शिवपुरा तथा अन्य बैकों की ओर से कृषकों से फसली बीमा प्रीमियम तो ले लिया जाता है लेकिन आज तक फसलों के नुकसान पर किसी तरह मुआवजा राशि नही दी जाती है। गत दिनों जिले में भारी बरसात से खरीब की फसल खराब हो गई थी। शिवपुरा की ज्यादातर भूमि सरदार समंद बांध तथा सुकड़ी नदी के प्रभाव क्षेत्र में आती है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिवृष्टि, नदिया वैग एवं सरदार समंद बांध भराव से शिवपुरा सरहद समस्त खेतों में पानी भराव होने से खरीब फसल नष्ट हो चुकी है। जबकि गत 10 से 15 वर्षों में फसल नुकसान होने पर ग्राम शिवपुरा के किसानों को किसी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया। इस वर्ष ग्राम शिवपुरा के समस्त किसानों की फसल को सम्पूर्ण नुकसान होन के बावजूद भी मुआवजा की राशि नहीं मिल पा रही है। शिवपुरा ग्राम का किसान फसल नुकसान से आगामी खेती करने के लिए भी संकट में है। एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने इस वर्ष खरीब फसल नुकसान का मुआवजा समय पर दिलवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button