पेरिस से लौटीं दीपिका पादुकोण की 10 तस्वीरें, एयरपोर्ट पर दिखा ग्लैमरस लुक

दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरिस गई थीं, जहां उन्होंने 2025 एलवीएमएच प्राइज फॉर यंग डिजाइनर्स में ज्यूरी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाई. यह अवसर उनके लिए ऐतिहासिक था क्योंकि वह इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड की पहली भारतीय ज्यूरी बनीं.
यह प्राइज दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित फैशन अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है, जहां नए और टैलेंटेड डिज़ाइनर्स को ऑनर किया जाता है. दीपिका लुई विटॉन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं, और उन्होंने पेरिस में विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
इस दौरान उन्होंने कई शानदार और स्टाइलिश लुक्स कैरी किए, जिन्हें फैशन प्रेमियों और मीडिया ने खूब सराहा. उनके हर आउटफिट ने यह साबित किया कि दीपिका न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनका बड़ा प्रभाव है.
इवेंट खत्म होने के बाद जब दीपिका मुंबई लौटीं, तो एयरपोर्ट पर उनका ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट लुक देखने को मिला. उनका यह पूरा पेरिस ट्रिप उनके करियर और पर्सनालिटी दोनों के लिए बेहद खास साबित हुआ.
दीपिका ने ब्लैक लेदर स्लीवलेस जैकेट के अंदर एक ब्लैक टॉप पहना है जो उन्हें एक स्टाइलिश वाइब दे रहा है.
इसके साथ उन्होंने ऑलिव ग्रीन बैगी कार्गो पैंट्स पहने हैं जो लुक को कूल और कम्फर्टेबल बना रहे हैं. पैंट्स एयरपोर्ट लुक को काफी कम्फर्टबल वाइब दे रहा है.
एक्सेसरीज के लिए उन्होंने हाथ में उनका सिग्नेचर लुई वुइटन टोट बैग कैरी किया है, जो पूरे लुक में लक्ज़री टच ऐड कर रहा है. हाथों में उन्होंने गोल्डन वॉच पहनी है, जो मिनिमल होते हुए भी काफी क्लासी लग रही है.
उन्होंने ब्लैक कैट-आई सनग्लासेस पहने हैं जिनके साइड पर गोल्डन डिटेलिंग है. यह उनकी फेस शेप को शार्प और डिफाइन कर रहा है.
फेस पर बहुत ही मिनिमल और नैचुरल मेकअप है, हल्की बेस, न्यूड लिप्स और नैचुरल ग्लो उनके लुक को पूरा कर रही है. उन्होंने बालों को टाइट हाई बन में बांधा है, जिससे पूरा लुक और भी पॉलिश्ड और क्लीन लग रहा है.
दीपिका का यह एयरपोर्ट लुक बहुत ही एजी, मॉडर्न और क्लासी है. यह स्मार्टली कैज़ुअल भी है और साथ ही हाई-फैशन स्टाइल भी दिखाता है.
Published at : 04 Sep 2025 05:31 PM (IST)