राज्य

Arms Act accused absconding for three years arrested | तीन साल से फरार आर्म्स एक्ट का आरोपी…

हनुमानगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में संगरिया पुलिस ने सपिन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा को पकड़ा है।

.

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना संगरिया में धारा 307 आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि वह हनुमानगढ़ सदर थाने में दर्ज लूट के एक मामले में भी वांछित है। पुलिस के अनुसार आरोपी पंजाब में भी कई आपराधिक मामलों में शामिल है, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

सपिन्द्र सिंह (28) चक 3 एमएमके रोही लीलावाली का रहने वाला है। पुलिस टीम में रोहताश कुमार और जयनारायण शामिल थे। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृत्ताधिकारी करण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button