1235 recruitments of Assistant Professor in UP; 325 vacancies in RCFL; 7,480 contract workers…

- Hindi News
- Career
- 1235 Recruitments Of Assistant Professor In UP; 325 Vacancies In RCFL; 7,480 Contract Workers Removed From Job In Bihar
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, टॉप जॉब्स में बात UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती शुरू होने की और RCFL में अप्रेंटिस की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी क्रिकेटर अमित मिश्रा के संन्यास की। टॉप स्टोरी में बात NIRF 2025 रैंकिंग जारी होने की और बिहार में 7,480 विशेष सर्वे संविदा कर्मियों को नौकरी से हटाने की।
करेंट अफेयर्स
1. अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लिया
4 सितंबर को भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
अमित IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
- 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
- उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
- अपने करियर में उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मैच खेले।
2. IOC ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के साथ सॉलिडेरिटी प्रोग्राम दोबारा शुरू किया
3 सितंबर को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी यानी IOC ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के साथ सॉलिडेरिटी प्रोग्राम दोबारा शुरू कर दिया है।
- अक्टूबर 2024 में IOC ने सॉलिडेरिटी प्रोग्राम रोक दिया था, जिससे एसोसिएशन को हर साल मिलने वाली लगभग 15 करोड़ की मदद बंद हो गई थी।
- IOC ने कहा कि एसोसिएशन में रघुराम अय्यर के CEO पद पर नियुक्ति और नेशनल स्पोर्ट्स गर्वनेंस एक्ट अडॉप्ट करने के कदमों को देखते हुए ये प्रोग्राम दोबारा शुरू किया गया है।
टॉप जॉब्स
1. UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली
उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन में करेक्शन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2025 तय की गई है। यह भर्ती वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) आधारित ऑनलाइन आवेदन के जरिए होगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।
- यूजीसी नेट या समकक्ष परीक्षा (जैसे NET या Ph.D.) पास होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 21 साल
- अधिकतम : 40 साल
- राज्य के आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
2. RCFL में अप्रेंटिस के 325 पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) में अप्रेंटिस के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस : ट्रेड के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस : ट्रेड के अनुसार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- ट्रेड अप्रेंटिस : फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं, आईटीआई या बीएससी
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : जनरल : 25 साल
- ओबीसी : 28 साल
- एससी, एसटी : 30 साल
- पीडब्ल्यूबीडी : 35 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्टाइपेंड :
पद के अनुसार 7000 – 9000 रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NIRF 2025 रैंकिंग जारी, IIT मद्रास टॉप पर
4 सितंबर को शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF 2025 रैंकिंग जारी की। कुल 17 कैटेगरीज में देश के बेस्ट शिक्षा संस्थानों की लिस्ट जारी की गई है।
- ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास बेस्ट इंस्टीट्यूट बना है, जबकि IISc बेंगलुरु और IIT बॉम्बे दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
- बेस्ट कॉलेज रैंकिंग में DU का हिंदू कॉलेज टॉप पर है, जिसके बाद मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज हैं। डिटेल्ड लिस्ट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं।
2. बिहार सरकार ने 7,480 संविदा कर्मियों को हटाया
बिहार सरकार ने हड़ताल पर गए 7,480 विशेष सर्वे संविदा कर्मियों को नौकरी से हटा दिया। दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वे संविदा कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर थे।
ये कर्मी नियमित सेवा और ESIC सुविधा की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने इन्हें हड़ताल से लौटने के लिए 3 सितंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था, जिसके बाद इनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..