150 साल जिंदा रहेंगे पुतिन-जिनपिंग! लीक हुई दो पावरफुल नेताओं की बातचीत, सब रह गए हैरान

चीन के विक्ट्री डे परेड में शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच गुफ्तगू का वीडियो सामने आया. इसमें पुतिन और शी जिनपिंग 150 साल तक जीने के बारे में बात कर रहे हैं तो वहीं उनकी बात सुनकर किम जोंग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. माइक्रोफोन में रिकॉर्ड हुए बातचीत में दोनों नेता किसी बॉयो टेक्नोलॉजी की बात करते सुनाई दिए.
बॉयो टेक्नोलॉजी के सहारे 150 साल जिएंगे पुतिन-जिनपिंग!
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें शी जिनपिंग ने कहा, “लोग शायद ही कभी 70 वर्ष से अधिक जीवित रहते हैं, लेकिन आजकल 70 साल की उम्र में भी आप बच्चे ही हैं.” इस पर पुतिन के ट्रांसलेटर को चीनी भाषा में यह कहते सुना गया कि बॉयो टेक्नोलॉजी लगातार विकसित हो रही है. ट्रांसलेटर ने कहा, “बॉयो टेक्नोलॉजी के विकास के साथ इंसानों के अंगों को लगातार ट्रांसप्लांट किया जा सकता है. लोग उम्र बढ़ने के साथ जवान भी हो सकते हैं और यहां तक कि अमर भी हो सकते हैं.“
पुतिन-जिनपिंग के बीच हुई 150 साल जीने की बात
इसके बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “भविष्यवाणी है कि इस सदी में लोगों का 150 सालों तक जीना संभव हो सकता है.“ बाद में पुतिन ने पत्रकारों से बात करते पष्टि कर दी कि जब वे परेड देखने जा रहे थे तब इस पर बात हुई थी.
पुतिन ने कहा, “मेडिकल के क्षेत्र में जितने डेवलपमेंट हुए और फिर ऑर्गन रिप्लेसमेंट से संबंधित सभी प्रकार के सर्जरी से लोगों में आशा देता है कि आने वाला समय वैसा नहीं रहेगा जैसा अभी है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ ऑर्गन रिप्लेसमेंट से बुढ़ापे को नहीं रोका जा सकता.
शी जिनपिंग और पुतिन 72 साल के हो चुके हैं. दोनों में से किसी भी नेता ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है. जिनपिंग ने चीन में राष्ट्रपति पद की सीमा की खत्म कर दी तो वहीं पुतिन ने कानून में फेरबदल करते हुए खुद को 2036 तक रूस का राष्ट्रपति बना दिया. पुतिन और शी जिनपिंग ने एनर्जी से लेकर एआई के क्षेत्र में 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके अलावा एक नई गैस पाइपलाइन के निर्माण पर सहमति बनी है.