मनोरंजन

‘अल्फा’ और ‘धुरंधर’ का खेल बिगाड़ने आ रही वो फिल्म जिसके पिछले पार्ट्स ने कमाए हैं 42900 करोड़

दिसंबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का इंतजार दर्शक कर रहे हैं. इन फिल्मों में तीन फिल्म्स की सबसे ज्यादा चर्चा है. रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ को लेकर पहले ही ताबड़तोड़ एक्शन का बज क्रिएट हो चुका है तो वहीं यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट को लेकर भी दर्शक खासे उत्साहित हैं. लेकिन इसी महीने बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है. माना जा रहा है कि ये हॉलीवुड फिल्म रणवीर और आलिया की फिल्मों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

दिसंबर में इन तीन फिल्मों का होगा महाक्लैश

दरअसल 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ थिएटर्स में रिलीज होगी तो वहीं आलिया भट्ट की अल्फा भी इसी महीने की 25 तारीख को दर्शकों के बीच होगी. वहीं इन दोनों फिल्मों के बीच 19 दिसंबर को जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ का तीसरा पार्ट भी रिलीज होने जा रहा है. ‘अवतार- फायर एंड एश’ इन दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर दे सकती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया तो 14 दिन पहले आई ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ेगा और इसके 6 दिन बाद आने वाली अल्फा को देखने वाले दर्शक भी बंट जाएंगे.


कितनी हुई थी अवतार के दो पार्ट्स की कमाई?

‘अवतार’ सीरीज की पिछली दो फिल्मों की बात करें तो ‘अवतार’ ने सैक्निल्क के मुताबिक 17380 करोड़ रुपये और टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ‘अवतार- द वे ऑफ वॉटर‘ ने करीब 2.9 बिलियन डॉलर यानी 25558 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की थी.

दोनों फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो ये करीब 42990 करोड़ रुपये होती है. साफ है कि इस फिल्म का ना सिर्फ बड़ा फैनबेस है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों के लिए ये अच्छी खासी टक्कर देने वाली साबित हो सकती है.


धुरंधर और अल्फा पर भारी पड़ेगी अवतार 3?

हालांकि रणवीर सिंह की धुरंधर में जबरदस्त एक्शन को लेकर भी दर्शक उत्साहित हैं और रणवीर का नया लुक भी काफी चर्चा में है. वहीं फिल्म अल्फा के जरिए आलिया भट्ट के फैन्स के लिए भी कुछ नया अनुभव साबित हो सकता है. लेकिन आंकड़ों से तुलना करें तो किसी भी मायने में जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन और एक्शन पैक्ड अवतार भारी पड़ती दिखती है.


ये भी पढ़ें –साड़ी हो या सूट, जेनिलिया डिसूजा का हर लुक है बेमिसाल, यूं नहीं वाइफ पर जान छिड़कते रितेश देशमुख



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button