राष्ट्रीय

Kaithal Youth Die America Mother Accuse Murder News Update | कैथल के युवक की अमेरिका में हत्या:…

हरियाणा के कैथल के रहने वाले युवक की अमेरिका में हत्या कर दी गई। अमेरिका में ही रह रही युवक की मां ने बेटे की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।

.

वीडियो में मां ने आरोपी पर पहले बेटे की पत्नी से राखी बंधवाने और फिर प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाया है। इसके बाद साजिश रचकर हत्या करने की बात कही है। आरोपी के एक अन्य दोस्त को भी इस साजिश में शामिल बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मृतक की पहचान कौल गांव के 40 वर्षीय विकास निवासी कौल गांव, कैथल के तौर पर हुई है। वह तीन साल पहले पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गया था। फिलहाल, अमेरिकन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

उधर, मामला सामने आने के बाद अमेरिका में रह रहे हरियाणवी मूल के लोगों ने इसे लेकर वहां पंचायत की। इस पंचायत में 3 अहम फैसले लिए गए, जिनमें मृतक की बेटी को उसकी दादी को सौंपने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कराने और तीसरा उनका सामाजिक बहिष्कार करना शामिल है।

विकास की मां कृष्ण देवी ने वीडियो जारी कर पूरा घटनाक्रम बताया।

मृतक युवक की मां ने वीडियो में क्या-क्या बताया…

  • 80 लाख रुपए खर्च कर पत्नी-बेटी को अमेरिका ले गया था : मृतक युवक विकास की मां कृष्ण देवी ने वीडियो में बताया कि उसका बेटा 3 साल पहले अपनी पत्नी संगीता और बेटी के साथ बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका आया था। उसने इसके लिए 80 लाख रुपए खर्च किए थे। शुरुआत में अमेरिका पहुंचने के बाद वह छोटे-मोटे काम करता था। कुछ दिन बाद विकास ने एक होटल में काम करना शुरू कर दिया था।
  • होटल में हुई हरियाणा के दो युवकों से मुलाकात : मां ने आगे बताया कि होटल में काम करते वक्त विकास की मुलाकात हरियाणा के ही फतेहपुर के सोनू और राहड़ा के गांव गुरमीत से हुई। हरियाणा के होने की वजह से ही दोनों ने उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। घर आना जाना हो गया। बताया कि सोनू, बेटे विकास की पत्नी को अपनी बहन कहता था, उससे राखी भी बंधवाता था।
  • पत्नी और बेटी को भगा ले गए, धमकी दी : मां के मुताबिक, विकास और उनकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जी रहे थे। करीब डेढ़ साल पहले एक दिन विकास होटल गया था, पीछे से सोनू और गुरमीत मिलकर विकास की पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। जब बेटा काम से लौटा तो पता चला कि पत्नी और बेटी सोनू के पास है और वहीं रहना चाहते है। पूछने पर पता चला कि पत्नी का सोनू से अफेयर चल रहा था। उसने राखी बांधने वाली बात पूछी तो दोनों ने उसने धमकी दी कि अब हमारी जिंदगी में दखल मत देना।

9 दिन तक चले इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ा।

  • बेटा परेशान रहने लगा, मां को भी अमेरिका बुलाया : मां ने आगे बताया कि पत्नी और बेटी के चले जाने से विकास काफी परेशान रहने लगा। वह पुलिस के पास भी गया। बेटी को अपने पास लाने के लिए कोर्ट में भी गया। जब ज्यादा परेशान हो गया तो उसने मुझे बुला लिया। 17 लाख रुपए खर्च कर मैं भी अमेरिका पहुंच गई। उसने भी बेटे की पत्नी से बात की, लेकिन वह वापस लौटने को राजी नहीं हुई।
  • बेटे पर किया हमला, अस्पताल में दम तोड़ा : मां ने आरोप लगाया कि विकास अपनी बेटी को पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। इस पर सोनू उन्हें जान से मारने की धमकियां देता था। आरोप है कि एक दिन तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पता चलने पर बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहा और अंत में उसने दम तोड़ दिया। मां ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रोड़ समाज ने फ्रेस्नो शहर में पंचायत की।

यहां जानिए अमेरिका में हुई पंचायत में क्या कहा गया…

सर्वसमाज के लोगों ने लिया पंचायत में हिस्सा विकास की मौत के मामले की जैसे जानकारी यहां भारत में उसके परिवार और समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने अमेरिका के फ्रेस्नो शहर में रह रहे रोड़ समाज के लोगों से संपर्क साधा। इसके बाद फ्रेस्नो शहर के गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में एक पंचायत बुलाई, जिसमे सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए गुल्लू कौल ने जानकारी दी।

विकास के शव को भारत भेजा जाएगा गुल्लू कौल ने बताया कि विकास की मां फिलहाल अमेरिका में ही है। पंचायत में युवाओं और बुजुर्गों ने फैसला लिया के विकास का शव भारत भेजा जाएगा, ताकि उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में हो। इसके अलावा जो युवक विकास की पत्नी को भगा के ले गया है, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

विकास की बेटी को दादी को सौंपने की तैयारी गुल्लू कौल ने आगे बताया कि एक हफ्ते एक अंदर मृतक विकास की बेटी उसकी दादी को न्यूयॉर्क में सौंपने का फैसला लिया गया। फिलहाल पंचायत का पूरा फोकस विकास की 10 साल की बेटी पर है, जिसको दादी को सौंपने के लिए अपील की जा रही है। पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।

हरियाणा के कैथल के गांव कौल में हुई समाज के लोगों की पंचायत।

हरियाणा के कौल गांव में भी हुई पंचायत, लिए बड़े फैसले इस मामले में कैथल के गांव कौल में भी सर्वसमाज की पंचायत हुई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए। कहा गया कि अमेरिका में रह रहे समाज के युवा वहां पंचायत कर विकास की पत्नी को मनाए, कि वो बच्ची की कानूनी कस्टडी दादी को दें। दादी और बच्ची को विकास के शव के साथ भारत भेजा जाए। विकास के ऊपर करीब 80 लाख का कर्ज है और डेडबॉडी भारत मंगवाने का खर्च समेत सर्व समाज पैसा एकत्र करें। शुक्रवार को फतेहपुर गांव में पंचायत जाएगी, जहां आरोपी सोनू के घर वालों और रिश्तेदारों को मनाया जाएगा कि वो बेटी की कस्टडी दादी को देने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button