राज्य

Jitendra Sharma of Jaipur is the finalist of Mr. India-2025 | जयपुर के जीतेंद्र शर्मा मिस्टर…

जयपुर के रंगकर्मी और संस्कृति कर्मी जीतेंद्र शर्मा एलआईटी मिस्टर भारत के 10वें संस्करण के फाइनल में पहुंच गए हैं।

जयपुर के रंगकर्मी और संस्कृति कर्मी जीतेंद्र शर्मा एलआईटी मिस्टर भारत के 10वें संस्करण के फाइनल में पहुंच गए हैं। यह प्रतिष्ठित ग्रैंड फिनाले 7 सितंबर को दिल्ली के पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित होगा। देशभर से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने द

.

फाइनल से पहले सभी प्रतिभागियों को एक महीने तक ग्रूमिंग क्लासेस दी गईं। वहीं, 5 और 6 सितंबर को दिल्ली में ग्रूमिंग शो फ्लो की विशेष प्रैक्टिस होगी। ग्रैंड फिनाले की ज्यूरी में अरोमा थेरेपी की जनक ब्लॉसम कोचर और बॉलीवुड एक्टर जिशान शाह (हीरामंडी फेम) शामिल होंगे।

विभिन्न राउंड्स के बाद चुनिंदा प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चयनित किया गया।

फाइनल में अपनी जगह बनाने के बाद जीतेंद्र शर्मा ने कहा कि मिस्टर भारत मेरे लिए इसलिए खास है, क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य ‘ब्रेक फ्री फॉर एडिक्शन’ है। युवाओं को नशे और अन्य हानिकारक लतों से दूर रखना बेहद ज़रूरी है। बीड़ी, सिगरेट, शराब, पोर्नोग्राफी और मोबाइल की लत आज के युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रही है। मैं लंबे समय से अपने नाटकों और प्रस्तुतियों के जरिए इसी विषय पर समाज को जागरूक करता आया हूँ और मिस्टर भारत भी यही संदेश देने का मंच है।

गौरतलब है कि जीतेंद्र शर्मा एक दशक बाद मॉडलिंग जगत में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह दिल्ली में मॉडलिंग कर चुके हैं और बॉलीवुड सितारों डिनो मोरिया और जॉन अब्राहम के साथ भी रैंप शेयर कर चुके हैं। वर्तमान में वे जयपुर में रहकर अपनी संस्था शुभ विचार के माध्यम से सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button