टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस कौन? टॉप 5 की लिस्ट में शिवांगी जोशी और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…

टीवी इंडस्ट्री एंटरटेनमेंट के साथ ही स्टार्स के लिए कमाई का बड़ा जरिया भी है. टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस तगड़ी कमाई करती हैं. इस लिस्ट में स्मृति ईरानी से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है. लेकिन टीवी की सबसे महंगी टॉप 5 एक्ट्रेसेस की लिस्ट से दिव्यांका त्रिपाठी और शिवांगी जोशी का नाम गायब है.
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ से छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. स्मृति को फिर से तुलसी के कैरेक्टर में देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया ‘और ‘इंडिया टाइम्स‘ के अनुसार एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 14 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं.
रुपाली गांगुली
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ से रुपाली गांगुली ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. पिछले 5 सालों से रुपाली दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया‘, ‘फिल्मीबीट‘ और ‘आउटलुक इंडिया‘ के अनुसार एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 3 से 4 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं.
तेजस्वी प्रकाश
‘बिग बॉस 15‘ का खिताब अपने नाम करने के बाद तेजस्वी प्रकाश आए दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ‘फिल्मीबीट‘, ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया‘ और ‘The Siasat Daily’ के अनुसार किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड़ तेजस्वी 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में अक्षरा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान इन दिनों पति पत्नी और पंगा शो में नजर आ रही हैं. ‘फिल्मीबीट‘ और ‘The Siasat Daily’ के अनुसार एक्ट्रेस किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए के बीच चार्ज करती हैं.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट की गिनती भी टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से वो लोगों को दीवाना बना देती हैं. ‘फिल्मीबीट‘, ‘मिर्ची प्लस‘ और ‘iDiva’ के अनुसार किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड एक्ट्रेस 1.5 से 2 लाख रुपए के बीच चार्ज करती हैं.
लेकिन टॉप 5 महंगी एक्ट्रेसेस की इस लिस्ट में टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली शिवांगी जोशी और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम गायब है. बता दें ‘फिल्मीबीट‘ के अनुसार शिवांगी जोशी प्रति एपिसोड किसी भी शो के लिए 1.2 से 1.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं. वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी किसी भी शो के लिए ‘बॉलीवुड लाइफ‘ और ‘मिर्ची प्लस‘ के अनुसार प्रति एपिसोड 1 से 1.5 लाख रुपए के बीच चार्ज करती हैं.