राज्य
The youth who drowned in Damoh waterfall is missing | दमोह झरने में डूबे युवक का नहीं चला पता:…

सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित दमोह झरने में डूबे एक युवक की तलाश जारी है।
धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित दमोह झरने में डूबे एक युवक की तलाश जारी है। बसेड़ी के कुनकुटा निवासी साहिल (20) गुरुवार को नहाते समय गहरे पानी में डूब गया था।
.
साहिल अपने मामा के घर चिलाचौंद गांव आया हुआ था। वह दोस्तों के साथ दमोह झरने में घूमने गया था। नहाते समय गहरे पानी में डूबने की सूचना ग्रामीणों ने सरमथुरा थाना पुलिस को दी।
सरमथुरा डीएसपी नरेंद्र कुमार मीणा और थाना प्रभारी कृपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
शुक्रवार सुबह से भरतपुर एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर फिर से तलाश में जुटे हैं। युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं।
कंटेंट- नाहर सिंह चौहान, सरमथुरा