‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की परिधि रियल लाइफ में है बेहद ग्लैमर, इन 10 तस्वीरों को देख उड़…

शगुन शर्मा को परिधि की भूमिका में खूब पसंद किया जा रहा है. शगुण बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. ऐसे में फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि वो कौन हैं और उन्होंने पहले किन-किन शोज में काम किया है.
शगुन शर्मा हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहले और भी कई शोज में काम किया है.
शगुन शर्मा ने 2015 में टीवी शो कुछ तो है तेरे-मेरे दरमियां से छोटे पर्दे पर कदम रथा था. उसके बाद उन्हें ससुराल गेंदा फूल 2 में लीड रोल में देखा गया था, जिससे घर-घर में काफी पॉपुलर हुईं.
इसके बाद कलर्स चैनल के शो हरफूल मोहिनी में शगुन को काम करते हुए देखा गया. उसके बाद वो एकता कपूर के शो ये हैं चाहते में काश्वी बाजवा के कैरेक्टर में नजर आईं, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.
इन सबके अलावा शगुन कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, गंगा, इस प्यार को क्या नाम दूं 3, तू आशिकी, लाल इश्क और इश्क पर जोर नहीं जैसे शोज में काम किया है.
शगुन ने टीवी शोज के अलावा ए सप्राइज टू माई डैड और मेरा नंबर कब आएगा जैसी दो शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर अगर गौर करें तो शगुन के तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपने इंस्टा पर ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती हैं.
शगुन शर्मा 27 साल की हैं. अब ये देखना है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से वो दर्शकों के दिलों में अपने लिए कितनी जगह बना पाती हैं, ये तो आने वाला वक्त बताएगा.
इन दिनों शो में शगुन शर्मा का कैरेक्टर थोड़ा नेगेटिव दिखाया गया है तो खुद को बचाने के लिए अपनी मां तुलसी और भाभी नंदिनी पर तरह-तरह के इल्जाम लगाती नजर आती है.
शो में शगुन शर्मा का ऐसा कैरेक्टर है जिसने शादी तो फैमिली की मर्जी से कर ली है लेकिन अभी भी किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ भागने के लिए तैयार है.
Published at : 04 Sep 2025 05:19 PM (IST)