Farmers union held a rally in Simalwara Dungarpur Rajasthan | किसान संघ ने सीमलवाड़ा में निकाली…

डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
डूंगरपुर में भारतीय किसान संघ की ओर से किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को सीमलवाड़ा में रैली निकाली गई। किसानों ने एसडीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।
.
किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अधिक बारिश के चलते ख़राब हुई फसल की गिरदावरी करवाते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ के आव्हान पर सीमलवाड़ा क्षेत्र के किसान हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए। इसके बाद किसानों ने अपनी मांगो व समस्याओं को लेकर रैली निकाली। रैली हनुमान मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी ओर एसडीएम ऑफिस पहुंची। जहां पर किसानों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।
किसानों ने बताया की इस साल पहले कम बरसात से धान की बुवाई नहीं हुई। इसके बाद ज्यादा बारिश से किसानों की सोयाबीन, मक्का, उड़द, सारी फसल खराब हो गई है। प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने बारिश से ख़राब हुई फसलों की गिरदावरी करवाते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी है।