किन चीजों की खरीदारी अभी फायदेमंद और किन चीजों के लिए करें 22 सितंबर तक का इंतजार; पढ़ें पूरी…

GST 2.0: जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को देश के टैक्स सिस्टम में कुछ बड़े बदलावों को मंजूरी दी है. इसके तहत 12 परसेंट और 28 परसेंट वाले स्लैब को हटाकर 5 परसेंट और 18 परसेंट वाले दो स्लैब रखे गए हैं. नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी. जिन चीजों पर पहले 12 परसेंट या 28 परसेंट जीएसटी लगता था, उनमें से ज्यादातर अब कम टैक्स स्लैब वाली कैटेगरी में आ जाएंगे. यानी कि ये पहले के मुकाबले अधिक किफायती हो जाएंगे. वहीं, सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले और कुछ लग्जरी आइटम्स पर 40 परसेंट टैक्स वसूले जाने का भी ऐलान किया गया है. आइए इसी क्रम में जानते हैं कि किन चीजों की खरीदारी अभी फायदेमंद है और किन चीजों को खरीदने के लिए 22 सितंबर तक इंतजार करने में ही भलाई है.
इन चीजों की खरीदारी के लिए करें थोड़ा सा इंतजार
इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज
एयर कंडीशनर, एलईडी और एलसीडी टीवी जैसे 32 इंच से बड़े टेलीविजन, मॉनिटर, प्रोजेक्टर और डिश वॉशिंग मशीन पर जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया गया है. इसके चलते ये सारी चीजें सस्ती हो जाएंगी.
खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजें
फर्टिलाइजर पर अब 12-18 परसेंट के बजाय अब 5 परसेंट टैक्स लगेगा. ट्रैक्टर के टायरों और पुर्जों पर भी जीएसटी को 18 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट किया जा रहा है. ट्रैक्टर की खरीद पर भी अब 12 परसेंट की जगह 5 परसेंट जीएसटी लगेगा. इसी तरह से बायो पेस्टिसाइड्स, माइक्रो न्यूट्रीएंट्स, ड्रिप सिंचाई प्रणाली और स्प्रिंकलर, खेती, कटाई और थ्रेसिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनों पर भी जीएसटी को 12 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट किया जाएगा. इससे इन चीजों की खरीद पर भी अब पहले के मुकाबले कम खर्च होगा.
हेल्थ से जुड़ी इन चीजों पर भी कम होगा खर्च
थर्मामीटर और हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी को 18 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट किया जा रहा है. मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट और रीजेंट्स, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप्स और करेक्टिव चश्मों पर अब 12 परसेंट के बजाय 5 परसेंट जीएसटी लगेगा.
एजुकेशन भी होगी किफायती
मानचित्र, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, किताबें और नोटबुक, रबड़ जैसी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजों पर पहले 12 परसेंट टैक्स लगता था, लेकिन अब इन सभी पर जीरो टैक्स लगाया जाएगा.
ऑटोमोबाइल भी होगा सस्ता
पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारें, एलपीजी, सीएनजी कारें (जिनकी कैपेसिटी1200 सीसी और 400 मिमी से अधिक न हो) पर भी जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट करने का ऐलान किया गया है.
इनके भी कम होंगे दाम
रिन्यूऐबल एनर्जी से जुड़ी डिवाइसेज, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स, खेलने के सामान, खिलौने, चमड़े के उत्पाद, लकड़ी की वस्तुएं और हैंडीक्राफ्ट्स भी अब 12 परसेंट से घटकर 5 परसेंट जीएसटी स्लैब में आ जाएंगे.
ये चीजें हुईं महंगी
सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, चबाने वाला तंबाकू, जर्दा, लग्जरी कार, सुपर लग्जरी गुड्स, फास्ट फूड, एडड शुगर और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, पर्सनल यूज वाले एयरक्राफ्ट, कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग जैसी चीजें जल्द ही महंगी हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:
फेशियल से लेकर हेयर स्पा तक कराना होगा अब सस्ता, सरकार ने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर घटाई जीएसटी