खेल

2025 में संन्यास लेने वाले सभी भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट, अमित मिश्रा भी हुए शामिल

Amit Mishra Retirement In 2025: भारतीय क्रिकेटर्स के रिटायरमेंट का सिलसिला इस साल 2025 में अभी नहीं थम रहा है. एक के बाद एक कई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी रिटायरमेंट ले लिया. वहीं आज गुरुवार, 4 सितंबर को अमित मिश्रा ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस साल टीम इंडिया के चार खिलाड़ी सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं रोहित और विराट ने दो फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

2025 में संन्यास लेने वाले भारतीय

साल 2025 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वरुण अरोन, ऋद्धिमान साहा और चेतेश्वर पुजारा के बाद अमित मिश्रा भी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं इस साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी ये खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं. हालांकि अभी विराट और रोहित ने वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

वरुण अरोन (Varun Aaron)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण अरोन ने 10 जनवरी, 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वरुण ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2014 में खेला था. वहीं ये खिलाड़ी आखिरी बार नवंबर, 2015 में भारत की टेस्ट टीम में नजर आया था.

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 1 फरवरी, 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2014 में खेला. वहीं साहा दिसंबर, 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारत की टेस्ट और टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद और भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. विराट ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया. वहीं रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के पांच दिन बाद 12 मई को ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो गया.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी. पुजारा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जून, 2014 में खेला. वहीं पुजारा जून, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे.

अमित मिश्रा (Amit Mishra)

भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा ने आज 4 सितंबर को टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है. अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी ODI अक्टूबर, 2016, आखिरी टेस्ट दिसंबर, 2016 और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी, 2017 में खेला था. लेकिन टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चलते हुए अमित मिश्रा ने अब 2025 में संन्यास का ऐलान कर दिया.


यह भी पढ़ें

IND-PAK को पीछे छोड़ कहीं ये टीम न जीत जाए खिताब, एशिया कप से पहले शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button