jalore | जालोर में खेत पर बने मकान में घुसे चोर: ज्वेलरी समेत 1.70 लाख रुपए पार किए, पुलिस तलाश…

चोरी की घटना के बाद मकान में जांच करती पुलिस
सायला थाना क्षेत्र के वालेरा गांव में कृषि बेरे पर सूने पड़े एक मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे करीब 10 तोला सोने की ज्वेलरी और 1 लाख 70 हजार पार कर दिए। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
.
बड़े भाई ने दी रिपोर्ट
सायला थाना क्षेत्र के वालेरा निवासी भव सिंह(50) पुत्र सरदार सिंह राजपूत ने थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसका सरहद वालेरा में कृषि बेरा (खेत) है जहां परिवार सहित रहते हैं। पास ही कुछ दूरी पर मेरे छोटे भाई जगत सिंह पुत्र सरदारसिंह का बेरा है। जहां उनके रहने के लिए मकान बना हुआ है। लेकिन जगतसिंह व्यापार को लेकर अपने परिवार सहित बाहर रहता है। यहां मकान बना हुआ है जो अभी बंद है। उसकी देखरेख भव सिंह करते हैं।
देखने गए तो ताले टूटे मिले
बुधवार की शाम को देखरेख के लिए गया तो देखा कि मकान के दरवाजे टूटे हुए थे। अन्दर जाकर देखा तो कमरे भी खुले पड़े थे। सामान भी बिखरा पड़ा था। कई ज्वेलरी की डिब्बे भी बिखरे पड़े थे। घर के अलमारी में रखे सोने के बाजू 70 ग्राम, सोने की अंगूठी 7 ग्राम, सोने की चैन 20 ग्राम व 1 लाख 70 हजार रुपए नकद चोर मकान से चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची सायला थाने की पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। प्राथी भव सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
घटना के बाद चोरों के पैरो के निशान की जांच करती पुलिस
चोरों के द्वारा तोड़ी गई अलमारी की जांच करती पुलिस
चोरी की घटना के बाद बिखरा सामान