आलिया भट्ट को आई ससुर ऋषि कपूर की याद, बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर किया ये पोस्ट

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है. ऋषि कपूर को उनके फैंस आज भी बहुत मिस करते हैं. ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहकर गए कई साल हो गए हैं मगर वो आज भी अपने फैंस के दिलों में बसे हैं. ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहू आलिया भट्ट ने उन्हें याद किया है. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो स्टेज पर एक फनी किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. वहीं ऑडियंस में नीतू कपूर बैठी हुई हैं. नीतू कपूर किस्सा सुनकर हंसती हुई नजर आ रही हैं. आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमेशा और हमेशा के लिए हम आपको याद रखेंगे, हैप्पी बर्थडे.’ आलिया का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
नीतू कपूर ने भी शेयर किया पोस्ट
ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. हैप्पी बर्थडे. नीतू कपूर के पोस्ट पर भी आलिया ने हार्ट इमोजी पोस्ट की हैं. नीतू कपूर के पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट करके उन्हें याद कर रहे हैं. संजय कपूर ने लिखा-जन्मदिन मुबारक हो चिंटू. तुम हमेशा याद आओगे.च तुम्हारे साथ काम करने का सौभाग्य मिला. वहीं एक फैन ने लिखा- हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.
बता दें ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. वो दो साल से ल्यूकेमिया से लड़ाई कर रहे थे. उनका न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट भी चल रहा था. न्यूयॉर्क में एक साल ट्रीटमेंट करवाने के बाद वो इंडिया वापस आए थे. ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आए थे. उन्होंने इस फिल्म की आधी शूटिंग कर ली थी. मगर जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो आधे में ऋषि कपूर और आधे में परेश रावल नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं और क्या करते हैं तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह?