Every child and daughter of Bundi is a V.I.P. | बूंदी का हर बच्चा, बेटी है वी.आई.पी: बूंदी में…

बूंदी में महिला अधिकारिता विभाग ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर चर्चा की।
बूंदी में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में यह बैठक संपन्न हुई।
.
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले में लिंगानुपात में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्मा ने बजट के उचित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने योजना और अभियान की गति को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला समाधान समिति की गतिविधियों की समीक्षा की गई। समिति महिलाओं और बालिकाओं को त्वरित सहायता प्रदान कर रही है। कानूनी संरक्षण और परामर्श सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
वन स्टॉप सेंटर की भूमिका को विशेष मान्यता मिली। केंद्र पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है। अधिकारियों ने केंद्र के बारे में व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में मिशन वी.आई.पी जैसी जिला प्रशासन की नई पहल पर भी चर्चा की गई।
मिशन वी.आई.पी – बूंदी का हर बच्चा, बेटी है वी.आई.पी एक्शन एड के जिला समन्वयक जहीर आलम ने मिशन वी.आई.पी की जानकारी पीपीटी के माध्यम से साझा करते हुए बताया कि यह जिला प्रशासन की अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य बेटियों के सशक्तिकरण और बच्चों की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। इस अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता, आत्म-सम्मान, बॉडी शेमिंग, मासिक धर्म एवं ऑनलाइन सुरक्षा जैसे मुद्दों पर स्कूल और ब्लॉक स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही महिला संवाद, लाडो संवाद, रोल प्ले, स्ट्रीट प्ले, वॉल पेंटिंग, डिबेट, क्विज़, सोशल मीडिया कैम्पेन जैसी गतिविधियां भी करवाई जाएँगी।
दस दिवसीय संकल्प हब अभियान बैठक में 10 दिवसीय संकल्प हब अभियान के अंतर्गत महिला केंद्रित योजनाओं की समीक्षा भी की गई। संकल्प हब जेंडर विशेषज्ञ विनीता अग्रवाल ने अभियान की गतिविधियों की जानकारी साझा की और बताया कि इस अवधि में महिलाओं की जागरूकता, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज़, उपनिदेशक महिला एवम बाल विकास ऋचा चतुर्वेदी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संजय भारद्वाज, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अर्पित जैन, श्रम अधिकारी रेणु परिडवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी नारायण, वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, सखी सेंटर से हिना शर्मा, जेंडर विशेषज्ञ विनीता अग्रवाल, पर्यवेक्षक प्रीति बंशीवाल, प्रमिला, रजनी शर्मा, सलोनी कुमावत, सुमन बैरवा, पन्नाधाय केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, काउंसलर सलोनी शर्मा, अक्षिता चारण, लीगल काउंसलर प्रिया मिश्रण नवल, आनंद सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें