Action against illegal liquor in Hanumangarh | हनुमानगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: टीम…

हनुमानगढ़ में आबकारी निरोधक दल ने पुराने मामलों में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ में आबकारी निरोधक दल ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी के अनुसार आबकारी आयुक्त और जिला कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त अभियान चलाया गया।
.
टीम ने डबलीबास मौलवी, मक्कासर, सुरेशिया, जोड़कियां, गुडिया समेत 17 गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 2800 लीटर लाहन और 8 कच्ची भट्ठियां नष्ट की गईं। विभाग ने 10 नए मामले दर्ज किए। साथ ही पुराने मामलों में वांछित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में मामले दर्ज किए। नोहर से एक, हनुमानगढ़ से दो, संगरिया से दो, नोहर से तीन और भादरा से दो मामले सामने आए। पटावरी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 303 मामले दर्ज हो चुके हैं।
आबकारी विभाग अवैध शराब निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।