Austria Gunther Fellinger: कौन है गुंथर फेलिंगर, जिसने की भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात,…

भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद तेजी से महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि कुछ लोगों को देश की तरक्की रास नहीं आ रही है. ऐसे लोग भारत को तोड़ने की बात कर रहे हैं. यूरोप में बैठे कुछ साम्राज्यवादी मानसिकता के नेता भारत की बादशाहत को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. ऑस्ट्रिया के एक ऐसे ही नेता ने हिंदुस्तान को लेकर जहर उगला है और देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात की है.
खालिस्तानियों के समर्थक ऑस्ट्रियाई राजनेता गुंथर फेलिंगर ने भारत को आजादी से पहले वाली स्थिति में पहुंचाने के लिए कई टुकड़ों में बांटने की बात कही है. फेलिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खालिस्तान समर्थक हैंडल से आयोजित चर्चा में भाग लिया. फेलिंगर ने इस दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों को भारत को काटकर एक अलग देश बनाने का तरीका बताया.
ऑस्ट्रियाई राजनेता फेलिंगर ने क्या कहा
फेलिंगर ने एक्स पर लिखा, ‘आज मैंने सिख नैरेटिव (एक्स हैंडल) के साथ 2 घंटे तक इस बारे में चर्चा की कि खालिस्तान की आजादी कैसे हासिल की जाए और भारत के लोगों को पूर्व-भारत द्वारा रूस समर्थक तानाशाह नरेंद्र मोदी के चंगुल से कैसे आजाद किया जाए. फेलिंगर ने आगे लिखा, ‘मैंने आज के ब्रिक्स और भारत की भयावहता के बारे में खुद बहुत कुछ सीखा है.’
कौन हैं गुंथर फेलिंगर
गुंथर फेलिंगर ऑस्ट्रिया के एक नेता और इन्फ्लुएंसर हैं, जो नाटो के विस्तार के लिए यूरोपीय कमेटी फॉर नाटो इनलार्जमेंट नाम से एक लॉबी समूह चलाते हैं. फेलिंगर का लॉबी ग्रुप ऑस्ट्रिया, कोसोवो, यूक्रेन, आर्मेनिया, मोल्दोवो समेत कई अन्य यूरोपीय देशों को नाटों में शामिल करने की मुहिम चलाता है. हालांकि, वह नाटो के अधिकारी नहीं है और न ही उनका सैन्य गठबंधन से किसी तरह का रिश्ता है. हालांकि फेलिंगर इससे पहले भी भारत और मोदी-विरोधी दुष्प्रचार में शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Mughal Empire: अकबर के हरम में महिलाओं को मिलती थी इतनी सैलरी, हर महीने खरीद सकती थीं एक किलो सोना