राज्य

Rabies symptoms seen in a person injured in a wolf attack | भेड़िया के हमले में घायल में दिखे…

जोधपुर लूणी क्षेत्र में कुछ दिन पहले जंगली जानवर ने कई लोगों पर हमला किया था। इसके बाद सामने आया था कि हमने करने वाला जानवर भेड़िया था।

.

भेड़िए के हमले में घायल हुए लोगों विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया। डायलॉग में से एक व्यक्ति में अब रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का इलाज नहीं हो पाया था और उसे एंटी रैबीज इंजेक्शन भी नहीं दिया गया था।

मरीज का नाम मगनाराम है। उसको लूणी सीएचसी लाया गया वहां से जोधपुर रेफर किया गया। यह मरीज मरीज जोर जोर से चिल्ला रहा है, मरीज के मुंह में छाले है, सांस लेने में तकलीफ है।

अस्पताल से ले गए परिजन

वही महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह भाटी ने बताया कि कल इस मरीज को परिजन अस्पताल में लेकर आए थे। उसे एडमिट भी कर लिया गया था लेकिन दो-तीन घंटे बाद ही परिजन उसे वापस लेकर चले गए।

पीड़ित की आर्थिक स्थिति नहीं ठीक

मगनाराम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वे झोपड़ी में रहकर गुजारा कर रहे है। ऐसे में रेबीज की बीमारी ने उनके परिवार की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button